उदयनिधि के बाद अब डीएमके सांसद ए राजा का विवादित बयान, HIV से कर दी सनातन धर्म की तुलना

Sanatan Dharma Controversy : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॅलिन (MK Stalin) के बेटे और राज्य में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stailin) द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला ठंडा हुआ भी नहीं था कि पार्टी के सांसद ए राजा (A Raja) ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर सियासी पारा काफी गर्म हो गया है. जनता के बीच भी काफी गुस्सा हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर ‘#Arrest A Raja’ ट्रेंड करने लगा है. बता दें कि राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV और कुष्ठ रोगों से की है.
सनातन धर्म पर एक और विवादित बयान
उदयनिधि के बयान पर हो रहे विवाद पर बोलकर डीएमके सांसद ए राजा (A Raja) ने एक और विवाद ही खड़ा कर दिया. राजा ने कहा कि सनातन धर्म एक सामाजिक बीमारी की तरह है. यह HIV और कुष्ठ रोग से कम नहीं है. इसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और उन्हें सनातन धर्म के ऊपर बहस करने की कुलेमान चुनौती दी.
डीएमके सांसद ने कहा, पीएम को भी सनातन धर्म का पालन करते हुए विदेशी दौरों से दुरी बनानी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री और अमित शाह को चैलेंज करता हूं कि वो मुझसे सनातन धर्म पर बहस कर लें. दिल्ली में एक करोड़ लोगों को बुलाएं, शंकराचार्य को भी बैठाएं. वो अपने साथ तीर-कमान तलवार सब ले कर आये. मेरे पास केवल अंबेडकर और पेरियार की किताब होगी.
यहाँ से शुरू हुआ मामला
इससे कुछ दिन पहले सनातन उन्मूलन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. यहां उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता. इसे ख़त्म ही कर देना चाहिए. जैसे की आप डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं कर सकते. इन्हें ख़त्म ही करना होगा. यही चीज सनातन के साथ भी होना चाहिए. उन्हें मिटा देना चाहिए
इसी बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने इस मामले पर टिप्पणी देते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि तिलक लगाने वालों ने देश को गुलाम बना दिया. देश में हिन्दू-मुस्लिम बांटने से काम नहीं चलेगा. मंदिर बनाने और मस्जिद तोड़ने से देश नहीं चलेगा.
बीजेपी ने दिया जवाब
सनातन धर्म पर हो रहे इस विवादित बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. शाह ने विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया. राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे और पार्टी के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कह रहे हैं. इन्होने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हमारे धर्म, हमारे इतिहास और हमारी संस्कृति को बदनाम किया है.
यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी के दिन से नए संसद भवन में शुरू होगी कार्यवाही, विशेष सत्र में इन मुद्दों पर होगी चर्चा