Asia Cup 2023 : ‘टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी गलती होगी’, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत को मिली बड़ी चेतावनी

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 अब अपने सुपर-4 में प्रवेश कर चूका है. भारत का सामना 10 सितम्बर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ होना हैं. उससे पहले स्टार बलेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी से टीम इंडिया (Team India) को काफी मजबूती मिली है.
कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के मुकाबले में वो ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह लेंगे और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले फॉर्म ढूंढने की कोशिश करेंगे. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इस मामले में अलग राय है. उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम इस अहम मुकाबले में ईशान की जगह राहुल को मौका देती है तो वह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी.
केएल राहुल की हुई वापसी
IPL के दौरान लगी चोट के कारण केएल राहुल लम्बे समय से मैदान से दूर चल रहे हैं. चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पडा. राहुल ने पिछले कई महीनो से कोई मुकाबला नहीं खेला है. वही इस दौरान युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज में उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज (Asia Cup 2023) के मुकाबले में 82 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला.
अब केएल राहुल की टीम में वापसी हो गयी गयी है और वो मैच खेलने के लिए पोरी तरह से फिट है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में राहुल को ईशान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि हालिया फॉर्म को देखें तो ईशान किशन का पलड़ा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है.
ईशान को मिलना चाहिए मौका – गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक़ इशान किशन ने पिछले मुकाबलों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है. उसे देखते हुए उन्हें ही प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा, इशान की जगह राहुल को खिलाना टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती होगी. इशान को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं, जिस कारण उनके ऊपर ज्यादा दवाब रहता है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है. इसके बावजूद उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. इशान को किसी भी पोजीशन पर मौका मिले. उन्हें वनडे क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से वापस लौट बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट