May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान से वापस लौट बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट

0
IND vs PAK

IND vs PAK : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला गया. पीसीबी के आमंत्रण पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल (Rajeev Shukla) भी इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तान पहुंचे.

जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज (IND vs PAK) के शुरू होने की बात चलने लगी. वही अब बिन्नी ने पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद इस मामले पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से भारत सरकार के हाथों में हैं. इसमें बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकता है.

भारत सरकार करेगी फैसला

IND vs PAK

बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने पीसीबी (PCB) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत की और स्टेडियम में जाकर मैच का लुफ्त उठाया. इस दौरान पीसीबी अधिकारियों, पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से डिनर के दौरान बातचीत की. 17 सालों में यह पहला मौका हैं जब बीसीसीआई के दो अधिकारी पाकिस्तान गए हो. दोनों ही 7 सितम्बर को अटारी-वागाह बॉर्डर के जरिये भारत वापस लौटे.

जिसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बीसीसीआई के पूर्व उच्च अधिकारियों के फैसले को कायम रखते हुए अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई इस मामले पर कुछ नहीं कह सकता है. यह सरकारी मामला है और इसका फैसला वो ही करेंगे. हमें बस इंतजार करने की जरुरत है. वनडे वर्ल्ड कप करीब आ गया है. पाकिस्‍तान की टीम भारत में खेलने आएगी.’

पाकिस्तान में हुआ ख़ास स्वागत

IND vs PAK

रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान इ अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में भी खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा, पाकिस्तान में हमारी बैठक काफी अच्छी रही. हमसे काफी अच्छे से मुलाक़ात की गयी और हमारा ख़ास ध्यान रखा गया. वहाँ जाने का मुख्य एजेंडा था वहाँ जाकर मैच देखा और उनसे बातें करना. सब मिला के यह यात्रा अच्छी रही. उन्होंने हमे सजह रखने के लिए काफी कोशिश की.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : बीसीसीआई ने जारी किए कई लाख टिकट, जानें कब और कैसे कर पाएंगे बुक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *