World Cup 2023 : बीसीसीआई ने जारी किए कई लाख टिकट, जानें कब और कैसे कर पाएंगे बुक?

World Cup 2023 Tickets : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट को लेकर काफी मारामारी चल रही है. भारत-पाक (IND vs PAK) महा-मुकाबले की टिकट की बिक्री शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ही सारी टिकट बुक हो गयी. टिकटों की भारी मांग को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई ने मेज़बान राज्य संघों के साथ चर्चा करने के बाद इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए लगभग 400,000 टिकट जारी करने की घोषणा की है.
इस दिन से बुक कर सकेंगे टिकट
वर्ल्ड कप के लिए मैचों की टिकट जारी करने की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस घोषणा का उद्देश्य अधिक से अधिक उत्सुक क्रिकेट प्रशंसकों को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में शामिल करना और इस ऐतिहासिक आयोजन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है.”
इन टिकटों की बिक्री सामान्य बिक्री 8 सितंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगी. प्रशंसक क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों को अगले चरण में टिकटों की बिक्री के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा. हालांकि, क्रिकेट जानकारों का ऐसा मानना है कि इस आगामी टूर्नामेंट के लिए टिकट की भारी मांग की वजह से 4 लाख टिकट भी जल्द ही खत्म हो सकते हैं.
5 अक्टूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. मेजबान भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) चेन्नई में करेगी. वही भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN : सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की जबरदस्त जीत, पाकिस्तानी पेस अटैक के आगे बेबस नजर आई बांग्लादेश