April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन….., PM Modi और Bill Gates की किस विषय पर हुई वार्ता?

0
PM Modi and Bill Gates

PM Modi and Bill Gates

PM Modi and Bill Gates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबपति निवेशक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने नई दिल्ली में पीएम आवास पर मुलाकात की। इस इंटरव्यू को आज यानी 29 मार्च को ब्रॉडकास्ट किया गया है। इस बातचीत में पीएम ने कहा है भारतीय न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं बल्कि आगे भी बढ़ रहे हैं। हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। इस वार्ता की थीम ‘फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है। इस बातचीत का एक टीजर 28 मार्च को जारी किया गया था।

टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए

बता दें कि इस मुलाकात के दौरान बातचीत में बिल गेट्स ने पीएम मोदी से कहा कि ”भारत जिन विषयों को सामने लाता है उनमें से एक यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।” कल गुरुवार 28 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका टीजर जारी किया था जिसमें पीएम मोदी बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

Also Read: MGNREGA: Lok Sabha Election से पहले मनरेगा मजदूरों को तोहफा, 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगी नई दर

लाइफ Vs वायरस की लड़ाई

वहीं इस दौरान पीएम से कई सवाल किए गए जिन का पीएम ने बड़ी समझ और सूझबूझ के साथ जवाब दिया। जब पीएम से क्लाइमेंट चेंज को लेकर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, ”हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं।” कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि, ”आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।”

साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए

इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स ने कहा कि, ”टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।” इस पर पीएम मोदी ने कहा, ”गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।”

 

Also Read: Lok Election 2024: मोदी के खिलाफ 600 वकीलों ने भेजी CJI को चिट्ठी, मोदी ने भी ट्वीट कर दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *