May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मीम की दुनिया में छाया मातम, नहीं रहे ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ वीडियो से फेमस हुए देवराज पटेल

0
Devraj Patel Accident

Devraj Patel Accident : ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ के सोशल मीडिया पर अपनी इसी एक पंच लाइन के जरिए मशहूर हुए देवराज पटेल का सोमवार रात एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी. छोटी सी उम्र में अपनी अदाकारी से सभी को हंसाने वाले देवराज के लिए आज पूरा देश रो रहा है.

केवल 22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले देवराज छतीसगढ़ के रहने वाले थे. छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उनके निधन (Devraj Patel Accident) की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और ट्वीट में दुख जताया है.

विडियो शूट करने जा रहे थे देवराज

Devraj Patel Accident

देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे. लेकिन रायपुर जिले में वीडियो के सिलसिले में रहते है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सोमवार को भी वो अपने दोस्त के साथ एक वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाईक में टक्कर (Devraj Patel Accident) मार दी. जिसके कारण देवराज की मौके पर ही मौत हो गयी. वही उनके दोस्त को गंभीर चोट आई है.

इंस्टाग्राम पर देवराज के 57 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे, जबकि यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से ज्यादा सस्क्राइबर है. वीडियो में मिलियन व्यूज मिलते थे. वे अलग-अलग विषयों मजाकिया वीडियो बनाते थे. 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम (Bhuvan Bam) के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे.

सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

देवराज पटेल के निधन (Devraj Patel Accident) पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि और अपना दुःख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”

आपकों बता दें कि, देवराज छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार काम रहे थे. इस लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी देवराज पटेल के करीबी थे. मुख्यमंत्री के साथ भी देवराज ने पिछले साल एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें : विदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मणिपुर की स्थिति पर भी हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *