May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विदेश में बैठकर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कुबूला, हाँ मैंने हीं करवाया था मुसेवाला का मर्डर

0

भारत का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल (Most Wanted Criminal) व गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Barar) ने सिद्धू मूसेवाला के हत्या के बारे में बड़ा कुबूलनामा किया है. गोल्डी (Goldy Barar) ने टीवी न्यूज़ चैनल ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ (India Today Group) से बात करते हुए कहा कि ‘हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर (Siddhu Moosewala Murder) करवाया है.’ साथ ही उसने इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा भी किया है.

इसके अलावा उसने कहा कि सलमान खान (Salman Khan) भी हमारे टारगेट पर है, जब भी मौका मिलेगा तो जरूर मारेंगे. इसके अलावा गोल्डी ने साफ किया कि वो खालिस्तान का सपोर्ट नहीं करता. उसने ये कहा कि आईएसआई (ISI) और खालिस्तान से उसकी दोस्ती नहीं है, जब नाम आएगा इनको मारने में आएगा.

गोल्डी ने कहा- हम वो चीज नहीं करते, जो छुपानी पड़े

 

जब गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) से पूछा गया कि क्या आपने सिद्धू मुसेवाला की हत्या करवाई, तब उसने कहा- हाँ, हमने पहले भी ये बात कबूल की है. हम वो चीज नहीं करते, जो छुपानी पड़े. हम कोई चोर नहीं हैं, हमने उसकी हत्या बहुत सोच समझकर की. क्योंकि वह एक तो अहंकारी और बिगड़ा हुआ था. उसके पास पैसा और पॉलिटिकल पावर जरूरत से ज्यादा थी, जिसका वो लगातार मिसयूज कर रहा था. उसने कुछ ऐसी गलतियां की थीं, जो माफी के लायक नहीं थी.

गैंगस्टर गोल्डी (Goldy Barar) ने आगे कहा- उसने विक्की मिडुखेड़ा के मर्डर के बाद कई लोगों को फोन किया था. सबने बताया कि सिद्धू मूसेवाला का हाथ उसमें था, लेकिन उसको सजा देने वाला कोई नहीं था. वो सीएम के साथ उठता-बैठता, डीजीपी के साथ उसके अच्छे संबंध थे. जिसकी ऊपर तक पहुंच है, ऐसे में अपने को कोर्ट से क्या इंसाफ मिलता? इसलिए हमने उसका न्याय खुद कर दिया.

दाउद, खालिस्तान और आईएसआई से सम्बन्ध को नकारा

गैंगस्टर ने आगे बात करते हुए दाउद, खालिस्तान और आईएसआई वाले सवाल पर कहा कि हमारी इनसे कोई दोस्ती नहीं है.  जबकि मीडिया वाले कह रहे कि दाऊद से हमारा संपर्क है, ये बात भी बिल्कुल गलत है. जिसने देश में बम ब्लास्ट किए, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं. जब भी हमारा नाम आएगा, तो इनमें से किसी को मारने में ही आएगा, साथ देने में नहीं. लेकिन, उसने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से उसकी बात होती थी. उसी ने सिद्धू मूसेवाला से सुलह करवाई थी और उसने आगे कहा कि वो ड्रग्स में डील नहीं करता लेकिन पाकिस्तान या हथियारों की तस्करी से उसने इनकार नहीं किया.

Goldy Barar

खालिस्तान को लेकर गोल्डी (Goldy Barar) ने कहा कि मैं खालिस्तान का सपोर्ट नहीं करता और मैं स्पष्ट शब्दों में पूरी जिम्मेदारी के साथ ये बात कह सकता हूं. हाँ, कुछ बंदे हैं जिनकी आइडियोलॉजी इसी खालिस्तान को लेकर है और उनके साथ मेरे पर्सनल रिलेशन किसी पुराने टाइम में रहे हैं. पर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उनकी आइडियोलॉजी के साथ सहमत हूं.

आपको बता दें, गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है. इंटरपोल (Interpol) ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. कनाडा पुलिस ने भी उसे वॉन्टेड की लिस्ट में डाल दिया है. उसके सिर पर डेढ़ करोड़ का इनाम है.

 

यह भी पढ़ें : विदेश से लौटते ही प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मणिपुर की स्थिति पर भी हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *