April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WC 2023 Schedule : आईसीसी ने जारी किया वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, सुपर संडे को भारत-पाक महा-मुकाबला

0
World Cup 2023 Schedule

World Cup 2023 Schedule : आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका करोड़ो क्रिकेट फैन्स काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जी हाँ मै बात कर रहा हूँ भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में खेली जाने वाली वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के बारे में. आईसीसी (ICC) ने मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023 Schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है.

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच मुकाबले से पांच अक्टूबर को होगी. वही इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

अहमदाबाद में भारत-पाकितान का महामुकबला

World Cup 2023 Schedule : मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ करेगी. वही चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना मुकाबला (IND vs PAK) 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के एतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.

जिम्बावबे में जारी विश्व कप क्वालीफ़ायर के विजेता टीम के साथ 11 नवम्बर को भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम ट्राफी जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि 10 सालों से चल रहे आईसीसी ट्राफी के सूखे को टीम इंडिया इस बार जरूर ख़त्म करेगी.

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

World Cup 2023 Schedule

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को अहमदाबाद के एतिहासिक नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वही इसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को मुंबई को वानखड़े स्टेडियम में और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा.

टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे. जिसमे अहमदाबाद , कोलकता और मुंबई के अलावा पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, बेंगलोर और लखनऊ शामिल है. इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी. इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी.

World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच जगह
5 अक्टूबर इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड अहमदाबाद
6 अक्टूबर पाकिस्तान vs Q1 हैदराबाद
7 अक्टूबर बांग्लादेश vs अफगानिस्तान धर्मशाला
7 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs Q2 दिल्ली
8 अक्टूबर इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
9 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs Q1 हैदराबाद
10 अक्टूबर इंग्लैंड vs बांग्लादेश धर्मशाला
11 अक्टूबर इंडिया vs अफगानिस्तान दिल्ली
12 अक्टूबर पाकिस्तान vs Q2 हैदराबाद
13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका लखनऊ
14 अक्टूबर इंग्लैंड vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश चेन्नई
15 अक्टूबर इंडिया vs पाकिस्तान अहमदाबाद
16 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs Q2 लखनऊ
17 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs Q1 धर्मशाला
18 अक्टूबर न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान चेन्नई
19 अक्टूबर इंडिया vs बांग्लादेश पुणे
20 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान बेंगलुरु
21 अक्टूबर इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका मुंबई
21 अक्टूबर Q1 vs Q2 लखनऊ
22 अक्टूबर इंडिया vs न्यूजीलैंड धर्मशाला
23 अक्टूबर पाकिस्तान vs अफगानिस्तान चेन्नई
24 अक्टूबर साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश मुंबई
25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs Q1 दिल्ली
26 अक्टूबर इंग्लैंड vs Q2 बेंगलुरु
27 अक्टूबर पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका चेन्नई
28 अक्टूबर Q1 vs बांग्लादेश कोलकाता
28अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड धर्मशाला
29 अक्टूबर इंडिया vs इंग्लैंड लखनऊ
30 अक्टूबर अफगानिस्तान vs Q2 पुणे
31 नवंबर पाकिस्तान vs बांग्लादेश कोलकाता
1 नवंबर न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका पुणे
2 नवंबर इंडिया vs Q2 मुंबई
3 नवंबर Q1 vs अफगानिस्तान लखनऊ
4 नवंबर इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद
4 नवंबर न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान बेंगलुरु
5 नवंबर इंडिया vs साउथ अफ्रीका कोलकाता
6 नवंबर बांग्लादेश vs Q2 दिल्ली
7 नवंबर ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान मुंबई
8 नवंबर इंग्लैंड vs Q1 पुणे
9 नवंबर न्यूजीलैंड vs Q2 बेंगलुरु
10 नवंबर साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान अहमदाबाद
11 नवंबर इंडिया vs Q1 बेंगलुरु
12 नवंबर इंग्लैंड vs पाकिस्तान कोलकाता
12 नवंबर ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश पुणे
15 नवंबर पहला सेमीफाइनल मुंंबई
16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता
19 नवंबर फाइनल अहमदाबाद

 

यह भी पढ़ें : Women’s Ashes : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से चटाई धुल, दिग्गज ऑलराउंडर के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *