May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पीएम मोदी ने देश को दी बड़ी सौगात, एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों की दिखाई हरी झंडी

0
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वे दौरा करने के लिए सुबह ही राज्य पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम ने रानी कमलापति – जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खुजराहो – भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस, गोवा -मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस, धारवाड़ – बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम ने स्कूली छात्रों और ट्रेन स्टाफ से बातचीत भी की । इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की बात करें तो बता दें कि रानी कमलापति -जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी। इससे भेड़ाघाट, पंचमढ़ी, सतपुड़ा जैसे पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही आसान और आरामदायक हो जाएगी।

यह ट्रेन इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट तेज होगी यानी एक्सप्रेस के मुकाबले आप आधे घंटे पहले ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे। वहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो -भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस है जो इंदौर और खजुराहो को भोपाल से जोड़ेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो , पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा। यह ट्रेन इस रूट पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की तुलना में लगभग 2.30 घंटे तेज होगी ।

बिहार को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express

तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) गोआ-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस है जो गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी।

यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट पहले मंजिल पर पहुंचा देगी। वहीं पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हटिया -पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदेभारत होगी और वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग डेढ़ घंटे पहले अपनी मंजिल पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें : मीम की दुनिया में छाया मातम, नहीं रहे ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ वीडियो से फेमस हुए देवराज पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *