May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Chhattisgarh: पहले चरण की वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

0
Chhattisgarh IED Blast

Chhattisgarh IED Blast

मंगलवार की सुबह को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है, जहां गोलीबारी जारी है। जानकारी के मुताबिक, मतदाताओं को रोकने की कोशिश में नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल से गोलियां दागीं। इलाके में भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है।

Also Read: मध्य-प्रदेश की AAP प्रत्याशी के पति पर दर्ज हुआ अपहरण का केस…

इस बीच सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तोंडामरका के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है और साथ ही कोबरा 206 बटालियन के जवान आईईडी का शिकार हो गया। जवान की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, तभी ये ब्लास्ट हुआ और निरीक्षक श्रीकांत का पैर ब्लास्ट में जख्मी हो गया घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वहीं हाल ही में सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के शिविर पर गोलीबारी की थी। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के प्रधान आरक्षक घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव स्थित शिविर में नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसमें कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक घायल हो गए। घटना के समय जवान डब्बाकोंटा गांव में बने नए शिविर की सुरक्षा में तैनात था। इसी दौरान नक्सलियों ने पेंटापाड़ गांव की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी थी।

बीते शनिवार की घटना

शनिवार को सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके में तैनात सीआरपीएफ 227 वाहिनी के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने आत्महत्या क्यों की, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर मेकाज रेफर किया गया है। विधानसभा चुनाव से पहले जवान की खुदकुशी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मानपुर मोहला के रहने वाले 32 साल के जवान गौकरण ने शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली। उसकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी। इसी दौरान अपने सर्विस बंदूक से खुद के कनपटी में गोली मार ली थी।

Also Read: दूसरी बार भी पेश नहीं हुए तो क्या गिरफ्तार होंगे केजरीवाल ? ED का क्या है प्लान B

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *