May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मध्य-प्रदेश की AAP प्रत्याशी के पति पर दर्ज हुआ अपहरण का केस…

0
MAMTA MEENA,AAP

MAMTA MEENA,AAP

ममता मीना के पति रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना, उनके बेटे आकाश मीना, देवर समेत 11 लोगों पर एक युवक के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। मध्य प्रदेश की चाचौड़ा विधानसभा में चुनावी घमासान तेज़ हो गई है AAP प्रत्याशी ममता मीना और BJP प्रत्याशी प्रियंका मीना आमने सामने आ गई हैं. AAP प्रत्याशी ममता मीना के पति रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना और उनके बेटे आकाश मीना, देवर समेत 11 लोगों पर एक युवक के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।

रघुवीर सिंह मीना पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे आकाश और 11 साथियों के साथ मिलकर सुरेंद्र मीना नाम के युवक का अपहरण कर लिया। बीजेपी कार्यकर्ता पहलवान सिंह ने चाचौड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि प्रचार के वक्त देर रात रघुवीर सिंह मीना ने बीजेपी कार्यकर्ता को घेरकर पीटा और वाहनों में तोड़फोड़ की, पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना समेत 11 लोगों पर मारपीट और किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Also Read: शौच के लिए घरों का दरवाजा खटखटाती हैं छात्राएं, परेशानी से बचने के लिए खाना-पीना छूट गया

मामला दर्ज होने से ममता मीना भड़क गई हैं जिस युवक सुरेंद्र मीना के अपहरण को लेकर FIR दर्ज की गई, उसे लेकर ममता मीना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। ममता मीना ने एसपी के सामने युवक सुरेंद्र मीना का शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया। शपथ पत्र में लिखा था उसके साथ अपहरण की कोई घटना घटित नहीं हुई है ।

AAP उम्मीदवार ममता मीना ने पुलिस अधीक्षक विजय खत्री पर आरोप लगाया है कि वे BJP प्रत्याशी के लिए काम कर रहे हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव होने की संभावना कम है। एसपी की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। प्रत्याशी ममता मीना ने कहा कि एसपी ने अंग्रेजों का शासन याद दिला दिया, लेकिन इंकलाब जारी रहेगा। सुरेंद्र मीना ने कहा जिस युवक के अपहरण की बात कही जा रही है, उसने खुद एसपी के सामने खड़े होकर घटना को झूठ बताया, उसका अपहरण नहीं किया गया, वह तो घर पर सो रहा था।

ममता मीना ने बताया कि 8 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की रैली चाचौड़ा में होगी। चुनावी रैली को प्रभावित करने के लिए BJP प्रत्याशी द्वारा
रचे गए झूठे प्रकरण में केस दर्ज करवाकर, दबाव की राजनीति की जा रही है. ममता मीना के पति रघुवीर सिंह मीना और उनके परिजनों पर FIR के बाद चाचौड़ा में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

इस मामले में एसपी विजय खत्री ने बताया कि शिकायत के आधार पर ही FIR की गई है। पहलवान सिंह नाम के व्यक्ति ने प्रकरण दर्ज कराया है। रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना पर किडनैपिंग का आरोप है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है,जांच की जा रही है।

Also Read: दरोगा को थाने से घसीटकर ले गए कुछ लोग, दरोगा चिल्लाता रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *