May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP Candidates List: बीजेपी ने जारी की छठी कैंडिडेट लिस्ट, जानें किसे मिला मौका, किसके नाम ने सबको चौंकाया?

0
BJP Candidates List

BJP Candidates List

BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बीजेपी ने आज मंगलवार 26 मार्च को अपने कैंडिडेट की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। सूची के तहत करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव, दौसा से कन्हैयालाल मीणा और मणिपुर की इनर सीट से थौना ओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। 24 मार्च को जारी की गई 111 कैंडिडेट की लिस्ट के बाद पार्टी ने 402 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। वहीं, आज जारी की गई लिस्ट के बाद ये आंकड़ा 405 पहुंच गया है। 

विधानसभा उपचुनावों की कैंडिडेट लिस्ट

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 26 मार्च को ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की भगवानगोला विधानसभा सीट से भास्कर सरकार और बारानगर से सजल घोष को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कर्नाटक की शोरापुर (आरक्षित) विधानसभा सीट से नरसिंह नायक को उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने गुजरात की 5 और हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। 

Also Read: Neha Singh Rathore: ‘देख रहे हैं न मोदीजी’, मियां खलीफा से हुई भोजपुरी सिंगर की तुलना, बोली- रिमोट से लहंगा उठाने वाले….

पांचवीं लिस्ट ने चौंकाया है

बीजेपी ने यूपी की 64 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का टिकट कटना भी एक चौंकाने वाला फैसला ही है। वरुण गांधी की जगह पीलीभीत सीट से जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। इतर हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से पूर्व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को उतारा गया है। 

कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम 

बता दें कि बीजेपी ने 24 मार्च को कैंडिडेट की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों की इस सूची में यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम थे। इस कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अभिनेत्री कंगना रनौत का रहा है। जिन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है। 

‘’क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?

बता दें कि कंगना को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने अभद्र टिप्पणी की जिस वजह से भाजपा का कांगना को टिकट देना एक चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा की ‘’क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?’’

Also Read: Supriya Shrinate and Kangana Ranaut: सुप्रिया श्रीनेत के अभद्र पोस्ट पर कांगना ने दिया करारा जवाब, बीजेपी का वार- की ‘बर्खास्त करने की मांग’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *