May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kolkata HC के पूर्व जज गांगुली के बयान पर भड़की कांग्रेस- ‘बीजेपी वापस ले उम्मीदवारी’

0
Kolkata High Court

Kolkata High Court

Kolkata High Court: कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली आजकल अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके बयान की वजह से कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। साथ ही भाजपा सरकार से उनके लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग भी की है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली ने एक बंगाली चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि वह महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे में से किसी एक को नहीं चुन सकते हैं।

गोडसे लेखन को पढ़ना और समझना होगा 

पूर्व जज अभिजीत गांगुली का बयान -उन्होंने कहा था कि ‘’कानूनी पेशे से होने की वजह से उनके लिए कहानी के दूसरे पक्ष को समझना भी बहुत जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि ‘’उन्हें गोडसे लेखन को पढ़ना होगा और ये समझना होगा कि उन्हें महात्मा गांधी की हत्या क्यों करनी पड़ी? तब तक मैं गांधी और गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकता।’’

Also Read:Badaun Muder Case: बरेली में पकड़ा गया बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी, बोला “मैं बेकसूर हूं”

गांगुली की उम्मीदवारी वापस ले लें

बता दें कि जस्टिस गांगुली हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 19 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में उनका भी नाम शामिल था। उनके बयान के बाद से ही कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से गुहार लगा रही है कि उनकी उम्मीदवारी वापस ले लें।

यह स्वीकार के लायक नहीं  

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘’यह दयनीय से भी बदतर है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के एक पूर्व जज का कहना है कि वह गांधी और गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकते। यह स्वीकार के लायक नहीं है और ऐसे शख्स की उम्मीदवारी को तुरंत वापस लेना चाहिए जिन्होंने गांधी की विरासत को हड़पने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’’

Jai Ram Ramesh

Also Read: ED की वो दलीलें जिसके कारण कोर्ट ने दी Kejriwal की रिमांड, Kejriwal के वकील ने बताया रबड़ स्टैंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *