May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP Candidates List: BJP ने उतारे 405 उम्मीदवार, 291 सांसदों में से 101 सांसदों के कटे टिकट, जानें किसका नाम गायब?

0
BJP Candidates

BJP Candidates

BJP Candidates List: आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट भी आज जारी कर दी है। अभी तक भारतीय जनता पार्टा 405 उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। लिस्ट में 291 सांसदों में से 101 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। बीजेपी द्वारा जिन बड़े सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें वरुण गांधी, प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, दर्शना जरदोष, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रताप सिम्हा, वी.के सिंह, अनंत हेगड़े, अश्विनी चौबे, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

नए चेहरे पर खेल रही दांव 

बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 30, पांचवी लिस्ट में 37 और छठी लिस्ट में 1 मौजूदा सांसदों के टिकट काटा हैं। इनमें कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं। वहीं मणिपुर के तीनों सांसदों का टिकट इस बार काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तीनों सांसदों का टिकट काटने का फैसला किया है और नए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

Also Read: Neha Singh Rathore: ‘देख रहे हैं न मोदीजी’, मियां खलीफा से हुई भोजपुरी सिंगर की तुलना, बोली- रिमोट से लहंगा उठाने वाले….

बृजभूषण पर सस्पेंस बरकरार

माना जा रहा है कि बीजेपी अभी कम से कम 30-40 उम्मीदवारों की घोषणा और कर सकती है। वहीं देखा जाए तो पार्टी ने अभी तक विवादास्पद सांसद बृजभूषण शरण सिंह की उम्मीदवारी पर फैसला नहीं किया है। कैसरगंज लोकसभा सीट से पार्टी की तरफ से नाम का ऐलान नहीं किया जा रहा है। वहीं राजनीति में चर्चाएं जोरों पर है कि बृजभूषण सिंह का टिकट इस बार कट सकता है। हालांकि अभी तक इस पर सस्पेंस बरकरार है। 

यूपी में 63 सीटों पर उतारे उम्मीदवार 

80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं। अपनी 75 सीटों में से 63 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जबकि करीब 1 दर्जन सीटों पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। अपने 9 मौजूदा सांसदों का टिकट काट चुकी है। 

सात सांसदों में से 6 को मिली टिकट

बता दें कि भाजपा दिल्ली में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। सात सांसदों में से इस बार 6 का टिकट काटा गया है। सिर्फ मनोज तिवारी का ही टिकट बचा है। 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पूर्वी से एक बार फिर मनोज तिवारी को मैदान में उतारा गया है।

14 नए चेहरों को मिली जगह

वहीं गुजरात में भी बीजेपी ने सभी 26 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 14 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि 12 सांसदों को रिपीट किया गया है। 14 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि 12 सांसदों को रिपीट किया गया है। बीजेपी ने पिछले चुनाव में छह के मुकाबले इस बार चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

साथ ही दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों का टिकट काटा गया है। सूरत से दर्शनाबेन जरदोश और सुरेंद्रनगर से डॉ महेंद्र मुंजपरा को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों की जगह पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है। दर्शनाबेन जरदोश की जगह पर सूरत बीजेपी के महामंत्री मुकेश दलाल को टिकट दिया गया है, जबकि डॉ महेंद्र मुंजपरा की जगह पर जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख रहे चंदूभाई सीहोर चुनाव लड़ेंगे। 

नए चेहरों पर फोकस बरकरार 

लंबे समय से हिंसक झड़पों से जूझ रहे मणिपुर में बीजेपी ने बड़ा प्रयोग किया है। पार्टी ने राज्य के तीनों मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है और नए चेहरों को मौका दिया है। छठी लिस्ट में पार्टी ने उस सांसद का भी टिकट काट दिया, जिसके घर को उपद्रवियों ने जला दिया था। पार्टी ने केंद्रीय राज्य मंत्री (विदेश मंत्रालय) राजकुमार रंजन सिंह को दोबारा मौका नहीं दिया है। यानी इन उम्मीदवारों की सूची से यही लगता है कि भाजपा ने नए चेहरों पर फोकस करना शुरु कर दिया है।

 

Also Read: Kolkata HC के पूर्व जज गांगुली के बयान पर भड़की कांग्रेस- ‘बीजेपी वापस ले उम्मीदवारी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *