May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bambai Meri Jaan : डॉन की रोल में छाए अविनाश तिवारी, केके मेनन की एक्टिंग देख रोमांचित हुए दर्शक

0

Bambai Meri Jaan : इन दिनों क्राइम थ्रिलर सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video एक और क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बंबई मेरी जान लेकर आ रहा है। यह सीरीज 1970 के दशक में बंबई में तेजी से फैलते माफिया राज की कहानी को बयां करती है। सीरीज में केके मेनन (K K Menon) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari) लीड रोल में हैं।

जहां केके मेनन एक ईमानदार पुलिस अफसर इस्माइल कादरी के किरदार में हैं। तो वहीं, अविनाश तिवारी उनके बेटे दारा कादरी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट हैं, जिसमें अमायरा दस्तूर, कृतिका कामरा, सौरभ सचदेव, निवेदिता भट्टाचार्या जैसे कलाकार शामिल है। इस वेब सीरीज को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है। सीरीज 14 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी। लेकिन उससे पहले जान लीजिए कैसी है ‘बंबई मेरी जान’।

सीरीज की कहानी

Bambai Meri Jaan

‘बंबई मेरी जान’ की कहानी की शुरुआत होती है माफिया और पुलिस के बीच की लड़ाई से। जहां पुलिस डिपार्टमेंट के सभी अफसर शहर के माफिया हाजी मकबूल (सौरभ सचदेव) के साथ मिले होते हैं। तो वहीं, इस्माइल (केके मेनन) एक ईमानदार पुलिस अफसर बनकर उभरते हैं। वे पक्के ईरादों के साथ हाजी मकबूल के सभी गैर कानूनी धंधो को बंद कराने में लग जाते हैं। इस्माइल अपने ऑपरेशन में कामयाब भी होने लगते हैं। लेकिन एक दिन एक हादसे की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है।

जिसके बाद उनके पास कोई काम नहीं रहता है वे अपने 4 बच्चों को पालने में भी सक्षम नहीं हो पाता। यह देख हाजी मकबूल उसे अपने साथ काम करने का ऑफर देता है और इस्माइल अपने बच्चों के खातिर उसके साथ काम करने लगता है। इधर बाप अपने बच्चों के लिए हाजी मकबूल से हाथ तो मिला लेता है। लेकिन उधर उसका बेटा दारा खुद अपराधी और माफिया बनने लगता है।

इस्माइल उसे बहुत समझाता है लेकिन अपने बाप के उसूलों और ईमानदारी को नकारते हुए दारा हाजी मकबूल की तरह ही एक माफिया बन जाता है। लेकिन इस्माइल को यह कतई मंजूर नहीं कि वह हराम की कमाई खाएं। तो अब इस्माइल कादरी अपने बेटे दारा को इस जंजाल से निकाल पाएगा? यह देखने के लिए आपको देखनी होगी ‘बंबई मेरी जान’।

शानदार एक्टिंग का नमूना

Bambai Meri Jaan

एक्टिंग की बात करें तो, केके मेनन काफी मंझे हुए कलाकार हैं। उन्होंने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है। इस सीरीज में भी वह अपने किरदार में बखूबी ढले हैं। वहीं, सीरीज के दूसरे मेन लीड अविनाश तिवारी ने तो अपने किरदार से सभी को हैरान कर दिया है। वह अपने कैरेक्टर में इस तरह ढले हैं कि अब शायद आप उन्हें अविनाश नहीं बल्कि दारा कादरी से ही पहचान पाएं। इसके अलावा कृतिका कामरा की एक्टिंग भी काफी शानदार हैं।

उन्हें जितना भी स्क्रीन टाइम मिला है उन्होंने उसे पूरी तरह से इस्तेमाल किया है। इसके अलावा सीरीज का हर एक किरदार आपको बिल्कुल सच सा लगेगा। सभी ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।  बंबई मेरी जान का डायरेक्शन शुजात सौदागर ने किया है। जो काफी शानदार रहा है। उन्होंने सीरीज में 1970 का दशक दिखाया है जो वाकई में वैसा ही लगता है। सीरीज देख आप उसी दौर में चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: The Marvel vs Tiger 3 : दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस में मचेगा घमासान, इन शानदार फिल्मों के बीच मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *