Parineeti-Raghav Wedding : इस दिन गूंजेगी परिणिति चोपड़ा के घर में शहनाई, शाही बारात लेकर आएंगे राघव चड्ढा

Parineeti-Raghav Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पिछले काफी समय से अपने रिश्ते और शादी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने मई 2023 में सगाई कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, जिसके बाद फैंस इनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कपल की वेडिंग सेरेमनी और सभी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। इनकी शादी का फंक्शन राजस्थान के होटल लीला पैलेस में होगा ।
इस दिन होगी राघव-परिणिति की शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। कपल इसी महीने यानी कि 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे। साथ ही इसी दिन ही शादी के बाद रिसेप्शन भी किया जाएगा। शादी की रस्में 23 सितंबर को शुरू हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने शादी से पहले के अपने सभी वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की शूटिंग भी करीब- करीब पूरी हो चुकी है। अब बताया जा रहा है कि वो जल्द ही उदयपुर के लिए रवाना होंगी। फिलहाल, इन दिनों वो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शादी का कार्ड
सोशल मीडिया पर एक कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का बताया जा रहा है। इसके मुताबिक, 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी है फिर 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी निश्चित की गई है। वहीं, दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकाले जाने का प्लान बनाया गया है।
इसके बाद लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम आयोजित होगा और शाम 4 बजे फेरे होंगे। शाम साढ़े 6 बजे एक्ट्रेस विदाई हो जाएगी और 24 की ही रात को साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन भी रखा गया है। इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में रिसेप्शन रखा गया है।
यह भी पढ़ें: Bambai Meri Jaan : डॉन की रोल में छाए अविनाश तिवारी, केके मेनन की एक्टिंग देख रोमांचित हुए दर्शक