September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

डीएसपी हुमायूं भट : 29 दिन के बच्चे को गोद में लेकर बिलखती पत्नी, एक साल पहले ही हुई थी शादी

0
DSP Humayun Bhat

DSP Humayun Bhat : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Jammu-Kashmir Encounter) में सेना के कर्नल और मेजर के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक को अपना बलिदान देना पड़ा. मुठभेड़ के दौरान तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.

तीनों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह (Cononel Manpreet Singh), मेजर आशीष (Major Ashish Dhonchak), पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी हुमायूं भट (DSP Humayun Bhat) के रूप में हुई है. वही 2 जवान अभी तक लापता है. आतंकी पास के जंगल में छिपे हुए हैं, जिसमे से 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. लगातर गोलियों की आवाज आ रही है.

मुठभेड़ में शहीद हुए 3 जवान

बतया जा रहा है कि मंगलवार को कोकरनाग के गद्दल जंगल के इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद  सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. बुधवार को दहशतगर्दों के एक टिकाने के बारे में पता चला.

जिसके बाद 19 आरआर के सीओ कर्नल मनप्रीत के नेतृत्व ने टीम ने आतंकियों पर हमला कर दिया. जवाब में दूसरी तरफ से भी गोली चली, जिसमे कर्नल, मेजर और डीएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के सैन्य अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

घर में मची चीख पुकार

DSP Humayun Bhat

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट को श्रीनगर पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गयी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व आईजीपी गुलाम हसन भट ने भी अपने शहीद बेटे डीएसपी हुमायूं भट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की

जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हुमहामा की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया. पार्थिव शरीर के आवास पर पहुँचते ही चीख पुकार मच गयी. परिवार के सभी सदस्यों का हाल बेहाल था. उनकी पत्नी बिलख-बिलख कर रो रही थी. देश के अपने हीरो को आखिरी विदाई देने के लिए बच्चे, बुजुर्ग सहित हजारो की भीड़ इकठ्ठा हुई.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के रहने वाले शहीद डीएसपी हुमायूं भट की एक साल पहले ही शादी हुई थी. और उनका 29 दिन का एक बच्चा भी है. वो 2019 बैच के अधिकारी थे. हुमायूं के पिता गुलाम हसन भट्ट (Gulam Hasan Bhat) पूर्व डीआईजी हैं.

यह भी पढ़ें: दर्दनाक : बागमती नदी में पलटी 30 छात्रों से भरी नाव, 10 बच्चों के लापता होने की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *