May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

72 हूरें का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगा आतंकवाद की काली दुनिया का पर्दाफ़ाश

0
72 Hoorain Trailer

72 Hoorain Trailer :  फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही पहले से आपत्तियों का दौर झेल रही फिल्म के लिए कई विवादों के पिटारे खुल गए हैं। संजय पूरण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज के दिन सेंसर बोर्ड ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया।

सेंसर बोर्ड यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद इस फिल्म के ट्रेलर (72 Hoorain Trailer) को डिटिजल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसे सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा।

आतंकवाद की काली दुनिया का सच

ट्रेलर (72 Hoorain Trailer) में आतंकवाद की काली दुनिया का सच उजागर होता नजर आया है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे किसी शख्स को आतंकवादी बनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया जाता है। इस ट्रेलर की शुरुआत में हूरों का मतलब समझाया जाता है। इसके बाद गोलियों की आवाज और धमाके के साथ नजर आता है खौफनाक मंजर। इसके बाद कुछ लोगों को आतंकवाद की ट्रेनिंग लेते दिखाया गया है।

बता दें कि यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है जिसमें आतंकवाद की दुनिया का काला सच दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद की दुनिया में पहुंचा दिया जाता है। इसके बाद वो लोगों को खत्म करने और खुद को भी खत्म करने में पीछे नहीं हटते और आतंकवाद के दलदल में फंस जाते हैं।

72 हूरें मिलने के ख्वाब

72 Hoorain Trailer

72 Hoorain Trailer : आतंकवाद की ट्रेनिंग के दौरान लोगों को जन्नत में 72 हूरें मिलने के ख्वाब दिखाए जाते हैं और बताया जाता है कि यह जन्नत तब नसीब होती है, जब कोई अपनी जान की कुर्बानी देता है। बता दें कि इस फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 7 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें : रवि किशन की बेटी ने पूरा किया पिता का सपना, अग्निपथ योजना के तहत हुई डिफेंस फोर्स में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *