May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों ने की 4 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बची जान

0
Chandra Shekhar Azad

भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) के ऊपर कुछ अज्ञातों ने जानलेवा हमला किया है. यह हमला उत्तरप्रदेश के देवबंद में हुआ है. हमले में चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) के कमर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार वह अपनी कार से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है. सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल की.

खतरे से बाहर है चंद्रशेखर

Chandra Shekhar Azad

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) देवबंद की गांधी कॉलोनी में देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे. अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था. चंद्रशेखर जैसे ही अजय के घर से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे, तभी दूसरी कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी.

फायरिंग के दौरान हमलावरों की गोली चंद्रशेखर को छूती हुई निकल गई. उपचार के लिए उन्हें देवबंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही शुरूआती उपचार के बाद उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है.

काफी समय से कर रहे थे कार का पीछा

Chandra Shekhar Azad

हमले में चंद्रेशखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की कार के शीशे टूट गए हैं.  हमलावर फरार न होने पाएं, इसके लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकाबंदी कर दी है. इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. पता चला है कि कार सवार हमलावर काफी देर से चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही फायरिंग कर फरार हो गए. शुरूआती जांच में पता चला है कि, हमलावर हरियाणा नंबर की डिजायर गाड़ी से आए थे

बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य- पार्टी

Chandra Shekhar Azad

चंद्रशेखर (Chandra Shekhar Azad) की राजनितिक दल आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. पार्टी ने ट्वीट में लिखा, देवबंद में आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्‍य है. हम आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्‍त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं.

वही चंद्रशेखर ने अपने बयान में कहा कि, उनके अलावा एक साथी को भी गोली लगी है. हमलावर हमला करने के बाद एनएच पर गाड़ी यूटर्न लेकर सहारनपुर की तरफ भाग गए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. उन्होंने गोली लगने के तुरंत बाद अधिकारी को फोन किया.

यह भी पढ़ें : UCC: आम आदमी पार्टी के इस कदम से विपक्षी दलों को लगा बड़ा झटका, इस मुद्दे पर किया भाजपा का समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *