May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

19 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे सीएम Yogi Adityanath, श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर दीपोत्सव की चल रही तैयारियों का लेंगे जायजा

0
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath on Ayodhya Tour: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगामी 19 अक्टूबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. बता दें कि एक महीने के अंदर सीएम योगी का अयोध्या में यह तीसरा दौरा है. दौरे पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या में चल रही दिपावली की तैयारियों  और दीपोत्सव स्थल का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन और वहां चल रहे मंदिर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे.

योगी के आगमन पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अयोध्या आगमन को लेकर प्रशानस तैयारियों में जुट गया है. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय और अयोध्या एयरपोर्ट पर सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हैलीपेड और अन्य सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं. वहीं, डीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी विभागों को अपने कामों को पूरा करने का निर्देश दिया है. बता दें कि सुरक्षा मानको को देखते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मीडिया को पास नहीं जारी किया गया है. मुख्यमंत्री के साथ एजेंसी एएनआई और सूचना निदेशालय की टीम होगी.

अयोध्या के हर में मनेगा दीपोत्सव का उत्सव

अयोध्या में दीपोत्सव
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार इस साल भी 23 अक्टूबर को धूमधाम से दीपोत्सव का आयोजन करने जा रही है. वहीं, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दौरे को लेकर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल ने बताया कि-मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी के आगमन को देखते हुए हेलीपैड के निर्माण का कार्य आज से प्रारम्भ हो गया है. सूचना विभाग द्वारा छठवें दीपोत्सव के लिए झांकियां तैयारी की जा रही है. सूचना विभाग द्वारा 11 खुले ट्रकों पर झाकियां तैयार करायी जा रही है. आपको बता दें कि सीएम ने पहले ही इस बार दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या के हर मंदिर और घर में दीपोत्सव मनाने की बात कह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि केस में Manoj Tiwari की याचिका को किया खारिज, सिसोदिया पर बीजेपी नेताओं ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *