May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि केस में Manoj Tiwari की याचिका को किया खारिज, सिसोदिया पर बीजेपी नेताओं ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

0
Manoj Tiwari petition dismissed

Manoj Tiwari petition dismissed: बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की मुश्किले बढ़ने वाली हैं. आज 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं, विधायक विजेंद्र को कोर्ट ने राहत दी है. बता दें कि दोनों के खिलाफ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने निचली अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके खिलाफ दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज किए गए मानहानि के मुकदमे रद्द करने की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूल भवन निर्माण में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर दोनों नेताओं ने घोटाले का आरोप लगाया था. जिसके बाद सिसोदिया ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसे निचली अदालत ने 28 नवंबर 2019 को मुकदमें को स्वीकार करते हुए दोनों नेताओं को समन जारी किया था. जिसे दोनों नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में जारी किए गए समन को चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

इन नेताओं के खिलाफ दर्ज थी शिकायत

Manish Sisodia

मानहानि मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि- मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की अपील को खारिज कर दिया है. वहीं, पीठ ने विधि आयोग रिपोर्ट की हिस्ट्री का ठीक से पता नहीं चलने के कारण विजेंद्र गुप्ता की अपील स्वीकार कर लिया. बीजेपी नेताओं द्वारा खुद पर घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भाजपा नेता मनोज तिवारी, हंस राज हंस, प्रवेश वर्मा, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता, हरीश खुराना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

हाल ही में बड़ी बहन की हुई थी मौत

Manoj Tiwari Sister Death

बता दें कि हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के बड़ी बहन माया चौबे का 13 अक्टूबर को निधन हो गया था. जिसकी जानकारी मनोज तिवारी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर दी है.मनोज ने अपनी बहन का फोटो ट्वीट करते हुए कहा था कि-‘दुःख के साथ सूचित करना है कि मेरी बड़ी बहन माया दीदी नहीं रहीं. उन्होंने आज वाराणसी में अंतिम सांस ली. ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दें.’ बता दें उनकी बहन का अंतिम संस्कार मायके बनारस से ही किया गया था. वही, मनोज तिवारी भी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वाराणसी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे आप नेता Sanjay Singh गिरफ्तार, खींचातानी में हाथ में लगी चोट, कुर्ता भी फटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *