May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीबीआई पूछताछ का विरोध कर रहे आप नेता Sanjay Singh गिरफ्तार, खींचातानी में हाथ में लगी चोट, कुर्ता भी फटा

0

Sanjay Singh Arrested: दिल्ली पुलिस ने आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)  को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आज सीबीआई ने दिल्ली के शराब घोटाले में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को तलब किया था. जिसका संजय सिंह (Sanjay Singh) और आप के नेता अन्य नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे. संजय सिंह को गिरफ्तार करते समय हल्की चोट आई है. बता दें कि आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए ये सब किया जा रहा है.

संजय की गिरफ्तारी पर पुलिस का बयान

मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीबीआई दफ्तर के बाहर धारा 144 लगाई गई थी. जिसके बावजूद आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) और आप कार्यकर्ताओं ने नियमों का उल्लघंन करते हुए एक जगह एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने अवैध तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद उन्हें और उनके साथ कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को कानूनी काम में बाधा डालने के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल इन सभी लोगों को सीबीआई के हेडक्वार्टर में रखा गया है.

चुनाव में जनता आपके कुर्ते फाड़ देगी- संजय सिंह

गिरफ्तारी के समय का संजय सिंह (Sanjay Singh) का एक वीडियो सामने आया है. जिसे आप विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने संजय सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई को उन्होंने पीएम मोदी का तानाशाही करार दिया. वहीं, वीडियो में संजय सिंह (Sanjay Singh) यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि- दिल्ली पुलिस द्वारा उनको घसीटने का काम किया गया है. इस दौरान वह अपने हाथ में लगे चोट का निशान भी दिखा रहे है.

वहीं, इस दौरान खींचातानी में संजय सिंह (Sanjay Singh) का कुर्ता भी फट गया था. जिसे दिखाते हुए उन्होंने कहा कि- आप हमारे कुर्ते फांड दिजीए, चुनाव में जनता आपके कुर्ते फाड़ देगी. आगे उन्होंने कहा कि- आपके अंदर जितनी भी ताकत हो आप हमपर जुर्म करते रहिए. ये आम आदमी पार्टी का कारवां है. हम लोग रुकने झुकने वाले नहीं है. हम लोग लड़ेगे और आगे बढ़ते रहेंगे. अंत में उन्होंने इंकलाब का नारा भी लगाया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर किया था वार

Sanjay Singh

आपको बता दें कि इससे पहले कल रविवार को आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिस दौरान उन्होंने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन भेजे जाने पर बीजेपी पर खुलकर वार किया था. संजय ने कहा था कि यह केवल पूछताछ नहीं है. यह उनकी गिरफ्तारी के लिए किया जा रहा है. यह जेल में डालने का नोटिस है.

उन्होंने कहा था कि यह पूरी की पूरी कार्रवाई गुजरात में अपनी हार देखकर बीजेपी हताश और निराश होकर कर रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं. बीजेपी शिक्षा मंत्री को जेल में डालने जा रही है, उनके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोनिया, राहुल और प्रियंका ने किया वोटिंग, शशि थरूर को लेकर खड़गे ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *