May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Wrestlers Protest : सड़कों पर खत्म हुआ पहलवानों का दंगल, अदालत में लड़ेंगे न्याय की लड़ाई

0
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ 18 जनवरी 2023 से शुरू हुआ पहलवानों का प्रदर्शन अब खत्म हो चुका है। यह बात महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने दी है।

बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवान (Wrestlers Protest ) अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे। ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता लेकिन अब पहलवान सड़क पर दंगल नहीं करेंगे। ये जानकारी साक्षी मालिक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है।

न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1673003268190904325?s=20

साक्षी वने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार के साथ 7 जून को बातचीत हुई। सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों की ओर से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।

इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह अब कोर्ट में जारी रहेगी। यह लड़ाई (Wrestlers Protest) तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता।’ वहीं उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी भी दी है कि कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 11 जुलाई को कुश्ती संघ के चुनाव होने तय हैं।

साक्षी मालिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

Wrestlers Protest

वहीं साक्षी मलिक और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुछ दिन के लिए सोशल मींडिया से ब्रेक ले लिया। बता दें कि कुछ पहलवान खिलाड़ियों ने लगभग पिछले 6 महीनों से भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) किया था।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण से इस्तीफे की मांग करते हुए गिरफ्तारी की भी मांग की थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। हालांकि बाद में नाबालिग पहलवान ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता बने बैठक का हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *