May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कुश्ती संघ को भंग करने की मांग पर अड़े पहलवानों का प्रदर्शन जारी, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकते हैं बृजभूषण शरण सिंह

0
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों (Wrestlers Protest) का भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ बुधवार (18 जनवरी) को शुरु हुआ प्रदर्शन आज भी जारी है. 30 पहलवानों के साथ शुरु हुए इस प्रदर्शन के साथ अब अन्य पहलवान और कोच भी जुड़ गए है. इसके साथ ही कई राजनेताओं ने भी प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) का समर्थन किया है.

गौरतलब है कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर मनमानी करने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगाया हैं. वे उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं.

अनुराग ठाकुर आज फिर करेंगे मुलाकात

इस बीच कल गुरुवार 19 जनवरी को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बातचीत कर प्रदर्शन खत्म कराने को कहा. हालांकि वहां बात नही बन पाई. खेल मंत्री से हुई लंबी चर्चा के बाद वह वापस चले गए.

वहीं, खबरों के मुताबिक आज एक बार फिर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बात करेंगे. खबरों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने उन्हें उनके पद से इस्तीफा देने को कहा है. जिसपर आज फैसला हो सकता है.

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृजभूषण सिंह

वहीं, दूसरी ओर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने अपने उपर लगे सभी आरोपो (Wrestlers Protest) को निराधार बताया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि- यदि मेरे उपर लगे आरोप साबित होते हैं तो वह फांसी लगा लेंगे. आरोपों के बीच कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार (20 जनवरी) को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा जिले के नंदनीनगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगी. इसके बारे में उनके कार्यालय से बताया गया है कि ‘कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानो की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश’ में मीडिया के सभी साथी आमंत्रित हैं.

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की ये है मांग

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) में कई पदक विजेता खिलाड़ी भी है. जिसमें विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) और कुछ कोच पर खुलकर महिला कोच और पहलवानों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन में शामिल दिग्गज पहलवान रवि दहिया ने कहा कि- बृजभूषण शरण कह रहे हैं कि आरोप सच होते हैं तो वे फांसी पर लटक जाएंगे. हमारे पास 6 ऐसी लड़कियां हैं, जिनका यौन शोषण हुआ है. वे सबूत के साथ यहां हैं.

पहलवानों का कहना है कि यदि सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करती है तो हम सब कोर्ट में जाएंगे. बता दें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) की मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए. इसके साथ ही इसमें पूर्व खिलाड़ियों को नियुक्त किया जाए.

 

ये भी पढ़ें- Salman Khan का नाम सुनते ही फिल्मों को ठुकरा देता था बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *