May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023: अहमदाबाद जाने को तैयार टीम इंडिया, कोहली और अय्यर का शतक तो शमी ने चटकाए 7 विकेट

0
Shami

Shami

World Cup 2023: भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के दम पर टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। कोहली और अय्यर ने शतक लगाया, वहीं शमी ने 7 विकेट झटके, शुभमन गिल ने 80 रनों की अहम पारी खेली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद खिलाड़ियों की तारीफ की।

कोहली और श्रेयस का शतक

Kohli-Iyer
Kohli-Iyer

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए। भारत की जीत में कोहली और श्रेयस की अहम भूमिका रही। इन दोनों ने शतक लगाए। कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए,कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस ने 70 गेंदों में 105 रन बनाते हुए 8 छक्के और 4 चौके लगाए। टीम इंडिया को कप्तान रोहित और शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। शुभमन ने नाबाद 80 रन बनाए और गिल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। कोहली और अय्यर के साथ-साथ ये दोनों भी भारत की जीत में अहम रहे।

न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही

इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने पहुंचे। रवींद्र 22 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कॉनवे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला। इन दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दोनों छोर से रन बना रहे थे। इस समय तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। लेकिन रोहित ने ड्रिंग्स ब्रेक के दौरान प्लान बनाकर गेम बदल दिया।

रोहित का प्लान शमी के 7 विकेट

टीम इंडिया के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहे थे। रोहित ने ड्रिंक्स ब्रेक ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और वे नई ऊर्जा के साथ फिर से जुट गए। रोहित ने 33वां ओवर शमी को सौंपा। उन्होंने विलियमसन का विकेट ले लिया। इससे ठीक पहले जसप्रीत बुमराह के ओवर में शमी ने विलियमसन का कैच छोड़ दिया था। इसके बाद शमी रुके नहीं। उन्होंने विलियमसन के बाद मिचेल का भी विकेट लिया। इस तरह देखते ही देखते गेम बदल गया और मुकाबला पूरी तरह भारत के पक्ष में हो गया। शमी ने भारत के लिए 7 विकेट झटके। भारत ने मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई।

Also Read: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB पर साधा निशाना, ऐश्वर्या राय पर की अभद्र टिप्पणी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *