December 6, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना फ़ोन’ बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले “कांग्रेस आई-तबाही लाई”

0
Mp Election Pm Modi

Mp Election Pm Modi

MP Assembly Elections: कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। हाल ही में पीएम मोदी भी मध्यप्रदेश के बैतूल पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल पर भी तंज कसे।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने राहुल ‘मेड इन चाइना फोन’ वाले बयान पर कहा, ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये से कम के मोबाइल फोन बना करते थे। जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं। आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है।

Pm Modi And Rahul Gandhi
Pm Modi And Rahul Gandhi

मेड इन चाइना या मेड इन मध्य प्रदेश

Also Read: PM Modi Rally: मध्य प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, शुरू करेंगे 24 हजार करोड़ की योजना!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के हरदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘मेड इन मध्य प्रदेश’ बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘आप मोबाइल फोन के पीछे देखो, शर्ट के पीछे देखो, जूते के नीचे देखो, आपको मेड इन चाइना दिखेगा। आपने कभी किसी कैमरे के पीछे, शर्ट के पीछे मेड इन मध्य प्रदेश देखा है? यह हम करना चाहते हैं’ कि बाकि लोग कहे यार यह मध्य प्रदेश कहां है? मैं जाकर देखना चाहता हूं। यह कौन सी जगह है जिसने हमारी सारी नौकरी ले ली और मेड इन चाइना को मेड इन मध्य प्रदेश बना दिया।

कांग्रेस आई, तबाही लाई

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा ‘जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे MP से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं। ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की देने है नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने का. कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को फिर कभी भी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगा देने का आपको याद रखना है कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है। जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई’।

17 नवंबर को होगा मतदान

बता दें मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव प्रचार 15 नवबर की शाम को थम जाएगा। इस दौर के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में मोर्चा संभाला, तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभाएं रखी गईं।

Also Read: “महादेव एप” घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्ट और झूठा बतलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *