पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने PCB पर साधा निशाना, ऐश्वर्या राय पर की अभद्र टिप्पणी!

Aiswarya And Razzaq
ODI World Cup 2023 में अपने खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान बाहर हो गई है। इसके बाद टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम और कप्तान को निशाने पर ले रहे हैं। ज्यादातर पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि अब वक्त आ गया है कि बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटा देना चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने पाकिस्तान टीम की तुलना अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से कर दी।

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने 9 लीग मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर पाई और उसे भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप से पहले इस टीम को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह अंतिम 4 में भी जगह नहीं बना पाई।
बाबर आजम की टीम के इस खराब प्रदर्शन पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पाकिस्तान की 2009 टी20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्यों ने खेल की बेहतरी और बाबर आजम की कप्तानी पर अपनी-अपनी राय रखी। इस कार्यक्रम में शाहिद अफरीदी, यूनिस खान, मिस्बाह उल-हक, उमर गुल, सईद अजमल, शोएब मलिक और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी थे। इस मौके पर उसके पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक बदतमीजी कर गए। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर भद्दा कॉमेंट कर दिया। रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साध रहे थे और उन्होंने अपनी बात को जिस लहजे में समझाया रज्जाक के साथ मंच पर बैठे बाकी क्रिकेटर जोर-जोर से हंसने लगे।
Also Read: बाबर को भारतीय खिलाडियों से सीखना चाहिए -पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाडी ने दी सलाह
रज्जाक ने कहा, ‘अगर आपकी सोच यह है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से नेक-परहेजदार (आदर्श और संयमित) बच्चा पैदा हो तो वह कभी भी नहीं हो सकता। तो आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी पड़ेगी, तब टीम और उसका प्रदर्शन ठीक होगा’। देखा जाए तो कहीं न कहीं ये कमेंट ऐश्वर्या के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहा था? ये सवाल या तो उनके हिंदू होने पर था या तो एक एक्ट्रेस होने पर।
This is the mentality of our cricketers. Shame on you #AbdulRazzaq for commenting on #AishwaryaRai
Shameful example given by #AbdulRazzak pic.twitter.com/iENn1H6DWV— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) November 14, 2023
रज्जाक यहां PCB के कामकाज और उसकी नीतियों पर सवाल उठा रहे थे उन्होंने कहा, ‘मैं उनके इरादों के बारे में बात कर रहा हूं। मैं जानता था कि जब मैं यूनिस खान की कप्तानी में खेल रहा था तो मुझे अहसास था कि उनके इरादे नेक हैं। मुझे इससे कॉन्फिडेंस और हिम्मत मिली और अल्लाह का शुक्रिया कि मैं पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन कर पाया। लेकिन इस बार पाकिस्तान टीम के लिए खिलाड़ियों को विकसित और उन्हें बेहतर बनाने का कोई इरादा नहीं है।’
Also Read: बाबर आजम को पछाड़ नंबर1 बने शुभमन गिल, सिराज ने भी किया ये कमाल