अब Netflix पर नजर आएंगे Kapil Sharma, वायरल हुआ वीडियो

Kapil Sharma
Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक जाना माना चेहरा हैं। वे अपने शो द कपिल शर्मा शो के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई शोज में काम किया है और लोगों को हंसाया है। कुछ समय पहले सोनी एंटरटेनमेंट पे आने वाला शो द कपिल शर्मा शो बंद हो चुका है। इस खबर के आने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा। ऐसे में कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ मिलकर एक नया शो लाने जा रहे हैं। ये एक कॉमेडी शो ही होगा जो ओटीटी पर आएगा। इससे पहले भी कपिल नेटफ्लिक्स के एक खास शो में दिखे थे, जिस शो का नाम I m not done yet था। इसमें कपिल ने खुद के बारे में वो खुलासे किए जो अब तक कोई नहीं जानता था। इस अंदाज में भी कपिल को काफी पसंद किया गया था।
वायरल हुआ कपिल शर्मा का वीडियो
एक बार फिर कपिल नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं लेकिन नए अंदाज में। कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देखेंगे कि कपिल अपने नए घर के अंदर आते हैं और पुराना फ्रिज देखते हैं। फ्रिज देखकर कपिल कहते हैं कि मैंने कहा था न नए घर में पुरानी चीज नहीं चाहिए तो ये फ्रिज क्यों है? इसके बाद जैसे ही वह फ्रिज खोलते हैं तो अंदर अर्चना पुरन सिंह होती हैं। इसके बाद एक सामान टूट जाता है और कपिल जैसे ही वर्कर को डांटते हैं तो पता चलता है वो राजीव ठाकुर हैं। इसके बाद कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आते हैं। जब कपिल की मैनेजर कहती हैं कि इन्हें निकाल दूं तो कपिल कहते हैं कोई बात नहीं घर नया है, परिवार तो पुराना है। कपिल के चाहने वालों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग कपिल के (Come Back) से काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
क्यों दूर थे कपिल टीवी से ?
कपिल शर्मा टीवी से दूर हो गए थे जिसकी वजह थी कि उन्हें विदेश जाना था। द कपिल शर्मा शो का सीजन 3 इसी वजह से ऑफ एयर हुआ था क्योंकि कपिल को पूरी टीम के साथ विदेश दौरे पर जाना था। परफॉर्मेंस के लिए उम्मीद थी कि उनके वापस लौटने के बाद सीजन 4 के साथ फिर से इस शो का आगाज कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है और ना ही इसे लेकर कोई हलचल है। इसी साल कपिल की फिल्म ज्विगैटो भी रिलीज हुई, जो सीरियस मुद्दे पर बनी गंभीर फिल्म थी। इस फिल्म में कपिल शर्मा एक अलग ही अंदाज में दिखे। क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना तो की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कमाल नहीं दिखा सकी। उड़ती- उड़ती खबरें आ रही हैं कि कपिल कुछ और स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रहे हैं और वो किसी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस
अब लोगों को बेसब्री से कपिल के वापस आने का इंतज़ार है कपिल को COLORS और SONY से बहुत प्यार मिला, हर घर में पहचान मिली, बच्चा -बच्चा आज कपिल शर्मा को जानता है। कपिल के टीवी पर ‘come back’ करने पर जंहा लोग खुश हैं तो कुछ लोग दुःखी भी हैं कुछ लोगों का कहना है कि NETFLIX का Subscription नहीं है हम कैसे देखेंगे शो? ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि क्या OTT पर भी कपिल को उतना ही प्यार मिल पाएगा जितना टीवी पर मिलता आया है? हालांकि यह तो शो के आने के बाद ही पता चल पाएगा।