May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या पांचवें समन में भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल? समन को बताया गैर-कानूनी

0
Kejriwal-modi

Kejriwal-modi

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम को एक बार फिर ईडी ने समन भेजा है। यह ईडी द्वारा भेजा गया पांचवां समन है। बता दें कि इससे पहले भी ईडी चार बार अरविन्द केजरीवाल को पेश होने के लिए समन भेज चुकी है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के सीएम एक बार भी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए। ऐसी खबरें सुनने में आ रही हैं कि केजरीवाल पांचवीं बार भी ईडी के समाने पेश नहीं होंगे। उन्होंने इस समन को भी गैर-कानूनी करार दिया है। लेकिन अगर केजरीवाल इस बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले सकती है।

आप नहीं बीजेपी नेता भ्रष्ट हैं

दरअसल इससे पहले भी 18 जनवरी को ईडी ने अपने द्वारा भेजे गए समन को लेकर अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था। उस दौरान ईडी ने लिखा था कि ”अरविन्द केजरीवाल आरोपी नहीं हैं।” ईडी के इस बयान पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि ”ईडी ने जब खुद लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों?” केजरीवाल ने आगे कहा ”यह सब बीजेपी की साजिश है मुझे जेल भेजने की गिरफ्तार करने की, ताकि में आने वाले लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोका जा सके। जो भी भ्रष्ट नेता हैं वो बीजेपी में हैं और सारे भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिए जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, हमारा कोई भी नेता बीजेपी में शामिल नहीं होगा।”

नोटिस नहीं राजनीतिक षड्यंत्र है

बता दें जब ईडी ने केजरीवाल को चौथा समन भेजा था तब भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी द्वारा भेजे गए चौथे समन को लेकर केजरीवाल ने कहा था कि ”जब भी ईडी द्वारा ऐसे जरनल नोटिस नॉन स्पेसिफिक नोटिस भेजे गए कोर्ट ने निरस्त कर उसे हमेशा अवैध घोषित किया है। यह नोटिस क्यों गैर कानूनी यह मैं कई बार ईडी को लिखकर भेज चुका हूं, लेकिन प्रर्वतन निदेशालय ने इसका जवाब तक नहीं दे रहा है। केजरीवाल ने यहां तक भी कहा दिया कि यह नोटिस सिर्फ और सिर्फ एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजा जा रहा है। यह जांच पिछले दो सालों से चल रही है, 2 सालों में इनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। मुझे अचानक लोकसभा से 2 महीने पहले ही ऐसे नोटिस भेज कर क्यों बुलाया जाता है? कई बार अदालत इस सवाल को बार-बार पूछ चुकी है कि बताओ कितने पैसे की रिकवरी हुई, कोई सोना या जमीन के कागज या पैसे मिले क्या? कुछ नहीं मिला।”

Also Read: Gyanwapi में पूजा रुकवाने के लिए मुस्लिम पक्ष की जद्दोजहद जारी, 15 दिनों की मांगी मोहलत

मैंने बीजेपी को जवाब दिया है

सीधे-सीधे केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है केजरीवाल को लगता है कि बीजेपी ही ईडी को बार-बार बोल रही है लोकसभा से पहले उनको समन भजने को। बीजेपी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है उनको गिरफ्तार कराने की क्योंकि बीजेपी को इससे आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा होगा।अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ”लोगों को मारा जा रहा है उनसे झूठे सच्चे बयान लिए जा रहे हैं। चारों तरफ घूम-घूम कर बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे यह बीजेपी वालों को कैसे पता कि मैं गिरफ्तार होने वाला हूं? मुझे अभी लोकसभा चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार करेंगे क्योंकि वह नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव में मैं प्रचार करूं तो इसका पूरा मकसद यह है कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके उसको चुनाव में प्रचार करने से रोको केवल यही इनका मकसद है तो मैंने आज इनका जवाब दिया है।”

 

Also Read: Hemant Soren: रात भर जेल में रहेंगे हेमंत सोरेन, पुलिस ने मांगी 10 दिनों की रिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *