April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Hemant Soren: रात भर जेल में रहेंगे हेमंत सोरेन, पुलिस ने मांगी 10 दिनों की रिमांड

0
Hemant_Soren

Hemant_Soren

Hemant Soren: इन दिनों झारखंड की राजनीति में संकट गहराता नजर आ रहा है। बीते दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसके बाद ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर ईडी दफ्तर ले गई। इसी बीच चंपई सोरेन ने राज्यपाल CP राधाकृष्णन से मुलाकात करके सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने मंत्रीमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों को बदलने की मांग भी की है। इसके अलावा सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने 35 विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

बता दें कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को लेकर हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कल सुनवाई करेंगे। वहीं बात करें झारखंड हाईकोर्ट की तो हेमंत सोरेन को वहां से भी राहत नहीं मिली है।

Also Read: Budget 2024: रक्षा के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर भारत पर जोर, डिफेंस बजट में मिले 6.2 लाख करोड़ रुपए

हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने की मांग

एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच से भी हेमंत को कोई राहत नहीं मिली है। सोरेन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाईकोर्ट के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की। दूसरी ओर, कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने की मांग भी की है।

मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कपिल सिब्बल ने सवाल उठाए हैं कि ‘’ED ने मेमो में गिरफ्तारी का टाइम 10 बजे का दिखाया है, जबकि हेमंत सोरेन को शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया था। मामला गंभीर है।‘’ इसके जवाब में वकील सॉलिसिटर जनरल ने दलील दी कि ‘’हेमंत सोरेन पर भी तो बहुत गंभीर आरोप लगे हैं।‘’

सोरेन ने दर्ज कराई ED के खिलाफ FIR

हेमंत सोरेन पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और अब उनको ED ने इस मामले में सोरेन को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन सोरेन तो अलग ही गेम खेलनें में लगे हुए हैं। दरअसल सोरेन को ED की कारवाई रास नहीं आ रही है इसीलिए तो सोरेन ने ED पर FIR दर्ज करवा दी है। हेमंत सोरेन की तरफ से STSC थाने में प्राथमिकी छापेमारी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोरेन को जुडीशियल कस्टडी में भेजा गया

फिलहाल ED की ओर से हेमंत सोरेन को लेकर 10 दिन के रिमांड की मांग की गई है, जिसको लेकर बचाव पक्ष विरोध कर रहा है। ईडी की टीम हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल में छोड़कर बाहर निकली है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 1 दिन की जुडीशियल कस्टडी में भेजा दिया है। उनको आज होटवार भेजा जा रहा है और कल फिर से ईडी की कस्टडी के लिए बहस होगी। ईडी को हेमंत सोरेन की रिमांड अभी तक नहीं सौंपी गई है। ईडी की रिमांड पर कल बहस होगी।

 

Also Read: Gyanwapi में पूजा रुकवाने के लिए मुस्लिम पक्ष की जद्दोजहद जारी, 15 दिनों की मांगी मोहलत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *