April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी, शाह और योगी ने किया मतदान, मुर्मू या सिन्हा किसकी होगी जीत?

0
Presidential Election

Presidential Election

Presidential Election 2022 : देश में आज 15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ओर से झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार हैं. वहीं विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहीं है कि इस बार द्रौपदी मुर्मू आसानी से दो-तिहाई मत हासिल कर जीत जाएंगी क्योंकि विपक्ष के कई दलों ने द्रौपदी को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि चुनाव के नतीजे की घोषणा, गुरुवार 21 जुलाई को होगी. जिसके बाद ही पता चलेगा कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दें सकेंगे मत

Presidential Election

देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस चुनाव के लिए वोटिंग, बैलेट पेपर से हो रही है. जो आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.

मोदी, शाह और योगी व तमाम नेताओं ने दिया वोट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए अपना वोट डाला. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला.

https://twitter.com/AHindinews/status/1548893631863734272?s=20&t=6hHKGLUILzvhm94AL6povQ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य विधानसभा से व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राष्ट्रपति पद (Presidential Election) के लिए चल रहे चुनाव में अपना वोट डाला. इसी कड़ी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना मत दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *