भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ एलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हुई वापसी

IND vs WI ODI Series: रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और सबसे निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. अब भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम (IND vs WI ODI Series) का एलान कर दिया है. वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है.
जैसन होल्डर की हुई टीम में वापसी
वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Series) के लिए चुनी गयी 13 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर जैसन होल्डर की वापसी हुई है. उनके वर्कलोड को मेनेज करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें आराम का मौका दिया गया था. मेजबान टीम को इस सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा. होल्डर को टीम में शामिल किये जाने के बाद वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जेसन दुनिया के प्रमुख ऑलराउंड क्रिकेटरों में से एक हैं और हम उसे टीम में वापस पाकर खुश हैं. वह तरोताजा और फिर से ऊर्जावान होकर वापसी के लिए तैयार है. हम उसकी प्रतिभा को मैदान के अंदर और बाहर देखने के लिए उत्साहित हैं
भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
3 मैचों की इस वनडे सीरीज (IND vs WI ODI Series) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही टीम की घोषणा कर चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम का मौका दिया गया है. टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है. जबकि, उपकप्तानी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंपी गयी है.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (c), शाई होप (vc), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स
भारत : शिखर धवन (c), रविंद्र जडेजा (vc), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्धि कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के शतक ने बचाया गिरती-पड़ती टीम इंडिया को , 5 विकेट से दिलाई शानदार जीत, 2-1 से सीरीज पर भी हुआ कब्जा