एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- वो पंजाब से हैं और….

फेमस यूटयूबर और Bigg Boss ओटीटी-2 की ट्रॉफी जीतने वाले Elvish Yadav ने इतिहास रच दिया. बतादे कि Elvish Yadav वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे, और वह पहले ऐसे वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट है जिन्होंने भारी वोटो के साथ, BIGG BOSS OTT-2 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए कैश अपने नाम किया और इतिहास रच दिया. ट्राफी जीतने के बाद से ही उनकी पॉपुलैरिटी में चार चाँद लग गये हैं
बता दें कि लोगो को अब उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी हैं , हाल ही में एल्विश ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के फैन्स के बीच एक चौकांने वाला खुलासा किया है
Elvish Yadav ने किया अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा
BIGG BOSS OTT-2 के विनर Elvish Yadav ने जीत हासिल करने के बाद एक बड़ा खुलासा किया हैं. खुलासा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर के हैं. Bigg boss के घर से बहार निकल कर के उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर के चुप्पी तोड़ी हैं. बिग बॉस के शो मे मनीषा रानी (Manisha Rani) के साथ चर्चा पर बने रहने वाले एल्विश यादव के दिल पर तो कोई और ही राज कर रही थी. उन्होंने अभी हाल फिलहाल में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और वह सोशल मीडिया से कोसो दूर है.
वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है- एल्विश यादव
Bigg Boss OTT-2 के विजेता एल्विश यादव ने हाल फ़िलहाल में bigg boss 10 के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी (Manu Punjabi) के साथ एक लाइव चैट की, लाइव चैट करते समय मनु से एल्विश ने सवाल पुछा कि आखिर हम सबको जानना हैं कि वह कौन हैं जिसके लिए तुम लेफ्ट-राईट यहाँ वहां कही नही देखते हो?
Elvish ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि लोग जिस लड़की का इंटरव्यू लोग सोशल मीडिया पर देख रहे है और Elvish के साथ नाम जोड़ रहे हैं वोह असल में उनकी गर्लफ्रेंड नही है. उनकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर नही हैं, और वह अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट ही रखना चाहती हैं, उनको नही पसंद कि एल्विश उनका नाम कही पर भी ले और उनके फोलोवर्स बढाए. वह सब चीज प्राइवेट रखना कहती है. साथ ही एल्विश ने यह भी कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड पंजाब से है और वह वही पर रहती भी है.