May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गलती स्वीकार कर दिया बेतुका बयान, नए डॉक्यूमेंट्री में इमरान खान को किया शामिल

0
Imran Khan

Imran Khan in PCB Documentary : पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Crickert Board) ने एक विडियो पोस्ट किया, जिससे पूरे विश्व में उनका मजाक उड़ाया गया. दरअसल 14 अगस्त को पीसीबी ने एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो जारी किया था. जिसमे देश के क्रिकेट दिग्गजों के महवपूर्ण योगदानों को दिखाया गया था. लेकिन इस विडियो में पाकिस्तान को एकमात्र वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने वाले इमरान खान को शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. वही अब पीसीबी ने गलती स्वीकार कर नया विडियो जारी किया है. जिसमे इमरान खान को जगह मिली है.

पीसीबी ने गलती स्वीकार कर दिया बेतुका बयान

पीसीबी (PCB) के विडियो में इमरान खान के नहीं होने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम (Waseem Akram) भड़क गए. अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर क्लास लगाई और विडियो को डिलीट कर माफ़ी मांगने के लिए कहा. जिसके कुछ ही देर बाद पीसीबी ने पुराने विडियो को डिलीट कर नया विडियो पोस्ट किया. इसमें इमरान खान विश्व कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं.

नए विडियो को पोस्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ही बेतुका बयान दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,” क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पीसीबी ने एक प्रचार अभियान शुरू किया है. 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया विडियो लंबाई के कारण छोटा था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे. इसे वीडियो के पूर्ण संस्करण में ठीक कर दिया गया है.”

वसीम अकरम ने लगाई जमकर क्लास

बता दें कि इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 1992 में वर्ल्ड कप (World Cup 1992) की ट्रॉफी जीती थी. वसीम अकरम भी उस विजेता टीम का अहम हिस्सा थे. अकरम ने अपनी शुरूआती क्रिकेट इमरान खाना की कप्तानी में ही खेला था. ऐसे में विडियो में इमरान को शामिल नहीं किये जाने पर वो भड़क गए. वसीम अकरम ने पीसीबी की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा,

लंबी उड़ानों और कई घंटों के सफर के बाद श्रीलंका पहुंचने पर मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी की छोटी क्लिप देखी और उसमे महान इमरान खान नजर नहीं आये. राजनीतिक मतभेद अलग हैं, लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत इकाई के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया. पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, इस कारण से हो रही है देरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *