May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कर दिया इतना बड़ा दावा

0

Wrestlers Protest:  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण सिंह(Brij Bhushan Singh) के ऊपर महिलाओं से यौन शोषण के आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Singh) दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने उनका बयान दर्ज किया और साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे है। सुत्रों की माने तो एक बार फिर से बृजभूषण सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है और अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है। उनके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं।

महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय टीम का गठन

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने इससे पहले महिला पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी के निगरानी में 10 सदस्यीय  विशेष टीम( एसआईटी) का गठन किया जिसके सामने बृजभूषण सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया है। सुत्रों की माने तो बहुत जल्द एसआईटी की टीम दोबारा से इस मामले में बृजभूषण से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम पहलवानों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा में सबूत जुटाने के लिए गई थी।  देश के बाहर विदेशों में जो आरोप लगे हैं, दिल्ली पुलिस वहां भी संबंधित एजेंसीयों के संपर्क में हैं।

इन आरोपों में घिरे हैं बृजभूषण सिंह

आपको बता दें कि बृजभूषण सिंह(Brij Bhushan Singh) के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में मुकदमा लिखवाया था। पीड़ित में एक नाबालिक भी है।  जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद उन पर दिल्ली पुलिस ने यौन अपराधों में बाल संरक्षण अधिनियम(पाॉक्सो) के तहत एफआईआर दर्ज किया था। वहीं बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर 23 अप्रैल से विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत देश के नामी पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। उन सभी पहलवानों का कहना है कि हम यहां से तब तक अपना धरना खत्म नहीं करेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है।

Wrestlers Protest
Wrestlers Protest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *