May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

The Kerala Story के निर्देशक की निकालो आंख और ले जाओ इतने लाख रुपए का इनाम, बिहार में खुलेआम दी गई धमकी

0

The Kerala Story: देश में हिन्दू लड़कियों को ‘लव जिहाद’ के जाल में फँसा कर उनका निकाह और इस्लामी धर्मांतरण करके उनकी तस्करी  ISIS में कैसे की जाती है और उन्हें कैसे सेक्स स्लेव बना दिया जाता है इनका  पर्दाफाश करते हुए देश के सामने सच्चाई को लाने वाली फिल्म (‘The Kerala Story’) पर लगातार देश में राजनीति गरमाई हुई है और इससे जुड़े लोगों को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

निर्देशक की आँख निकालने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम- तमन्ना हाशमी

जब से फिल्म (‘The Kerala Story’) का ट्रेलर आया है, तभी से इससे जुड़े लोगों को धमकियाँ मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। अब नया मामला बिहार से सामने आया है जहां बुधवार को फिल्म का विरोध करने के लिए कुछ लोग शहीद खुदीराम बोस स्मारक के पास एकत्रित हुए थे इस दौरान खुद को समाजिक संस्था बताने वाला ‘हक़-ए-हिंदुस्तान’ मोर्चा के अध्यक्ष तमन्ना हाशमी ने खुले आम चुनौती देते हुए ये ऐलान किया है कि जो भी (‘The Kerala Story’) के निर्देशक की आँख निकालेगा, उसे 21 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये फिल्म मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। और ये फिल्म उन्माद फैलाने वाली है हम मांग करते हैं कि इसे बिहार में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध किया जाए। साथ ही फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए।

तीन राज्य कर चुके हैं टैक्स फ्री

इससे पहले इस फिल्म को लेकर राज्यों में भी राजनीति शुरु हो चुकी है और पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू में इस पर प्रतिबंध कर दिया था जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और अभिनेत्री अदा शर्मा से मुलाकात भी की थी।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले फिल्म(‘The Kerala Story’) के एक क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से मैसेज आया था जिसमें किसी ने क्रू मेंबर को धमकाते हुए , लिखा था कि “अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।” इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की थी, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया करवाई। इसके साथ ही फिल्म को देखने के लिए लोगों को फ्री राइड देने का एलान करने वाले ऑटो ड्राइवर साधू मागर को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।

अभी तक कर चुकी है धमाकेदार शुरुआत

अब फिल्म(‘The Kerala Story’) रिलीज भी हो चुकी है और बॉक्स आॉफिस पर पहले हफ्ते में इसने धमाल मचा दिया था। मात्र भारत में ही पहले हफ्ते में फिल्म ने 82 करोड़ रुपए का नेट कारोबार भी कर लिया है। वहीं अगर बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म शुक्रवार तक 100 करोड़ रुपए के आँकड़े को भी पार कर गई। आपको बता दें कि ‘The Kerala Story’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल में एक साजिश के तहत हिन्दू लड़कियों को ‘लव जिहाद’ के जाल में फँसा कर उनका निकाह और इस्लामी धर्मांतरण किया जाता है, फिर उनकी तस्करी कर के ISIS का सेक्स स्लेव बना दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *