टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया मजबूत टीम का एलान, रसल और नरेन को नहीं मिल पाई जगह

T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट में दो बार विश्व चैम्पियन का खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है. जबकि, चयनकर्ताओं ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए आंद्रे रसल और सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
रसल और नरेन् को नहीं मिला मौका
T20 World Cup 2022: आंद्रे रसल और सुनील नरेन साल 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में विजेता बनी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन, दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. रसल ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार कैरिबियन टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
नरेन् ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ साल 2019 में खेला था. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा फेबियन एलेन और क्रिस गेल को भी नजरअंदाज किया गया है. वेस्टइंडीज टीम को इस साल क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने हैं.
युवा जोश के साथ उतरेगी मैदान पर
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गयी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी निकोलस पूरन के हाथों में हैं. जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी रोवमन पोवेल के कन्धों पर सौंपी गयी है. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिच कैरियाह और रेमन रीफर को जगह दी है.
टीम की घोषणा करने के बाद मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने अपने बयान में कहा कि, “हमने टीम चुनते वक्त युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण का ध्यान रखा है. हम उन खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं जो बहुत अच्छा खेल रहे हैं”.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय स्क्वाड
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, शाकिब होंगे कप्तान, महमुदुल्लाह को किया बाहर