टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, शाकिब होंगे कप्तान, महमुदुल्लाह को किया बाहर

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब केवल एक महीने का वक़्त बाकी रह गया है. उससे पहले इसमें हिस्सा लेने वाली देशों ने अपने स्क्वाड का एलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह को शामिल नहीं किया गया है.
महमुदुल्लाह को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय बांग्लादेशी टीम में महमुदुल्लाह का नाम शामिल नहीं है. महमुदुल्लाह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे. एशिया कप में भी वो 106.12 के स्ट्राइक रेट से केवल 52 रन ही बना पाए थे. इस साल खेले 8 टी20 मैचों में उन्होंने केवल 151 रन बनाए हैं.
टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन के हाथो में हैं. शाकिब का यह आठवां टी20 वर्ल्ड कप होगा. वह अब तक इस टूर्नामेंट के सातों संस्करण (2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021) में खेल चुके हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की वापसी हुई है.
एशिया कप में हिस्सा लेने वाले पांच खिलाड़ी हुए बाहर
महमुदुल्लाह के अलावा एशिया कप में हिस्सा लेने वाले चार और खिलाड़ी एनामुल हक, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन और मेहदी हसन को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह नजमुल हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरूल हसन और हसन महमूद को टीम में जगह मिली है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले यह 15 सदस्यीय टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी. यह सीरीज सात अक्टूबर को शुरू होगी और 14 अक्टूबर तक खेली जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम
ICC Men's T20 World Cup 2022: Bangladesh Squad.#BCB | #Cricket pic.twitter.com/kOj2EOkzMk
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 14, 2022
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.
यह भी पढ़ें : टी20 रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लम्बी छलांग, भुवनेश्वर कुमार को भी हुआ फायदा