लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकता मिला दो नाबालिग बहनों का शव, विपक्ष ने सरकार और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Lakhimpuri Kheri Nighasan Case: यूपी के लखीमपुर जिले में बुधवार को दो नाबालिग बहनों की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली थी. मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र का है. पेड़ से लटकती मिली लाश दोनों सगी बहनों का है. वहीं, विपक्ष ने घटना (Lakhimpuri Kheri Nighasan Case) पर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की.
परिजनों का आरोप है कि बाइक सवार दो युवक उनका अपहरण कर ले गए थे. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. घटना के पीछे बाइक सवारों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, जिनपर नाबालिग किशोरियों को घर से अगवा कर मार कर लटकाने का आरोप लोग लगा रहे हैं. वहीं, इस मामले पर अब सियासत भी शुरु हो गई है.
बच्चियों के साथ हुआ दुष्कर्म – परिवार
परिजनों ने बताया कि- दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी बीच बाइक सवार युवक वहां पहुंच गए. दो लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीटकर बाइक पर बैठा लिया और दोनों को लेकर मौके से फरार हो गए. उसके बाद दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिला. इतना ही नहीं परिवार के लोगों ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या (Lakhimpuri Kheri Nighasan Case) करने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. वहीं, डीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शवों का डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि-परिवार से मिली तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कार्यवाही की जाएगी.
यूपी में अपराधी बेखौफ- मायावती
1. लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुःखद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 15, 2022
लखीमपुरी घटना पर (Lakhimpuri Kheri Nighasan Case) बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया सामने आई है.मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण और दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चर्चाओं में है, क्योंकि ऐसी दुखद और शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत है.”
उन्होंने कहा, “यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है. हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं. यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करें.”
अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए सवाल
निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।
लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है। pic.twitter.com/gFmea4bAUc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2022
घटना पर (Lakhimpuri Kheri Nighasan Case) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए कहा- “निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.” इसके साथ सपा प्रमुख ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
महिलाओं के प्रति बढ़ रहे हैं जघन्य अपराध- प्रियंका
लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।
रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? pic.twitter.com/A1K3xvfeUI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 14, 2022
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या (Lakhimpuri Kheri Nighasan Case ) की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?”
ये भी पढ़ें- सियासी जमीन तलाश रहे Ghulam Nabi Azad ने अलापा कश्मीर राग, कहा- अनुच्छेद 370 फिर से आ सकता है लेकिन…