Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद से ही गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और उनके बयान दोनों ही चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बार गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर राग अलापते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि- कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से आ सकता है.

अनुच्छेद-370 फिर से आ सकता है- आजाद

Ghulam Nabi Azad

दरअसल कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कश्मीर में सियासी जमीन तलाश रहे हैं. बता दें कि कश्मीर में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर आजाद का पूरा फोकस कश्मीर और उसकी सियासत पर है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि- ” कश्मीर में अनुच्छेद-370 फिर से आ सकता है, अगर मोदी साहब (PM Modi) चाहें तो, जैसे कि उन्होंने किसान कानून पर किया या फिर संसद में दो तिहाई बहुमत हो, तब भी 370 दोबारा मिल सकता है. 370 को लेकर एक रास्ता सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का भी है.”

अनुच्छेद-370 को लेकर लगातार दे रहे बयान

कांग्रेस से अलग होने के बाद से ही गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अनुच्छेद-370 को लेकर कई बयान दिए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि यह संभावना बहुत कम है कि अनुच्छेद 370, जिसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था, को बहाल किया जाएगा. उनकी नई पार्टी झूठे वादे नहीं करेगी. गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि, “जब जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बात आती है तो वह कुछ भी वादा नहीं कर सकते क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है.”

पॉलिटिशियन असली बात बाद में करता है- आजाद

Ghulam Nabi Azad

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि, “मुझे परसों किसी मीडिया वाले ने कहा आपने असली बात आधे घंटे बाद बात शुरू की. मैंने कहा आप कभी जहाज देखने गए, वो धीरे धीरे चलता है. पॉलिटिशियन तो असली बात बाद में ही करेगा, अगर शुरू में ही कर देगा तो कोई रहेगा ही नहीं. मेरे साथ 30 लोग भी हैं स्टेज पर, मैं पहले उनकी भी तारीफ करूंगा, उसके बाद मैं मुद्दे की बात करूंगा.”

ये भी पढ़ें- 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा महारानी का अंतिम संस्कार, संवेदना व्यक्त करने लंदन जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *