19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा महारानी का अंतिम संस्कार, संवेदना व्यक्त करने लंदन जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Queen Elizabeth-II Funeral:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth-II Funeral) 19 सिंतबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा. भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) यूनाइटेड किंगडम जाएंगी. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17-19 सितंबर 2022 को लंदन में रहेंगी.
एक दिन का घोषित हुआ था राष्ट्रीय शोक
बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर 12 सितंबर को ब्रिटिश उच्चायोग गए थे. यहां उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) के मौत पर भारत की ओर से संवेदना जताई थी. भारत ने महारानी के निधन पर रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया था. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में, भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी विकसित और प्रगाढ़ हुए हैं. राष्ट्रमंडल के प्रमुख के रूप में उन्होंने दुनिया भर के लाखों लोगों के कल्याण के लिए अहम भूमिका निभाई.
लंदन पहुंचा महारानी पार्थिव शरीर
ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा था. जिसके बाद उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा. महारानी के ताबूत को बुधवार से चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth Funeral) किया जाएगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार (Queen Elizabeth-II Funeral) में सैकड़ों राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.
वहीं, इस मौके पर ब्रिटेन में 19 सिंतबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इनके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी लंदन आएंगे.
70 साल तक किया ब्रिटेन पर शासन
गौरतलब है कि 9 सितंबर बृहस्पतिवार को 96 वर्ष की उम्र में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) का बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था. क्वीन ने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया. महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के साथ उनकी बेटी प्रिसेंस एनी भी साथ मौजूद थीं, जो रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ) के विमान से एडिनबरा से लंदन आई हैं. महारानी के ताबूत को जिस विमान से लाया गया है उसका इस्तेमाल पूर्व में मानवीय सहायता में किया जाता रहा है.
किंग चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन के नए राजा
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) के निधन के बाद किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) को 10 सिंतबर को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया था. सेंट जेम्स पैलेस में एक्सेशन काउंसिल की बैठक में किंग चार्ल्स तृतीय को राजा घोषित करने फैसला लिया गया था. राजा घोषित होने के बाद किंग चार्ल्स ने अपने संबोधन में मां एलिजाबेथ द्वितीय को धन्यवाद कहते हुए आजीवन सेवा की शपथ ली थी. उन्होंने उस समय बकिंघम पैलेस के बाहर मौजूद लोगों की संवेदनाएं लेते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वो भी अपनी मां महारानी एलिजाबेथ की तरह कार्य करते रहेंगें.
ये भी पढ़ें- गोवा में Congress को लगा बड़ा झटका, भारत जोड़ो यात्रा के 8वें दिन कांग्रेस के 8 विधायक BJP में शामिल