May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कलेजा चीर देगा शहीद Shubham Gupta की मां का वीडियो, BJP नेता से बोलीं “प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा बेटा लौटा दो”

0
CaptainShubhamGupta

CaptainShubhamGupta

Shubham Gupta: ‘मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ. मत करो. मत करो. मेरे प्यारे बेटे को बुला दो. मेरे दुनिया खत्म हो गई। मेरा सबकुछ खत्म हो गया। मेरे बेटू शुभम (Shubham) आ जा…उसको नहीं बुला रहे आप” एक मां के ये शब्द किसी भी व्यक्ति को झंझोड़ कर रख देते हैं। ये शब्द बुरी तरह रोती बिलखती शहीद शुभम गुप्ता की मां के हैं। आंखों में आंसू, करुण क्रंदन, गमगीम माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे जो आगरा में है। इस माहौल के बीच घर के दरवाजे पर शहीद शुभम की मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं, कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ। बेटे की शहादत से टूट चुकी मां को जैसे-तैसे घरवालों ने संभाला।

सेंकी जा रही हैं राजनीतिक रोटियां

Also Read: कृष्ण भक्ति में लीन हुए PM Modi और CM Yogi, Mathura की जनता को दिया नायाब तोहफा!

हालांकि इस वीडियो को कई सोशल मीडिया साइट्स पर गलत तरीके से भी पेश किया जाता है और इस वीडियो पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की सिर्फ 8 सेकेंड की क्लिप काटकर वायरल की गई है। इस वीडियो के जरिए दूसरी राजनीतिक पार्टियां भाजपा के मंत्री को बेशर्म बता रही हैं और कह रहे हैं कि वो फोटोशूट कराने के लिए शहीद के घर गए हैं। इस वीडियो के कारण लोगों के मन में सवाल और क्रोध दोनों है। लोगों का कहना है कि इस समय शहीद के परिवार को सांत्वना देने की ज्यादा जरूरत थी, चेक देते हुए फोटो खिंचवाने की नहीं।

 

हर तरफ आंसुओं का सैलाब

जैसा कि देखा जा सकता है कि परिवार के लोग शोक में डूबे हैं, मां चित्कार मार कर रो रही है, पूरा गांव गमगीन है, हर तरफ आंसुओं का सैलाब है। ऐसे में मंत्रियों को अपनी वाहवाही के लिए फोटोशूट कराना शोभा नहीं देता। बता दें कि सरकार ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि, परिजनों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहर की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने का फैसला किया है जिसके बाद यूपी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे थे।

इसी साल होने वाली थी शुभम की शादी

बता दें कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे जिसमें शुभम गुप्ता भी शामिल थे। शुभम गुप्ता राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए। इस साल शुभम की शादी होने वाली थी जिसकी तैयारियां चल रही थीं।

 

Also Read: Ratan Tata का Deepfake Video सोशल मीडिया पर वायरल, देख रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *