Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी के टनल में 41 मजदूरों को मिला पहली बार गर्म खाना

Uttarkashi
Uttarkashi Tunnel Collapsed: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने की कोशिश की जा रही है। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, हालांकि अभी तक एक भी मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला नहीं गया है। मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है सामने आई तस्वीरों में सुरंग में फंसे मजदूर सेफ्टी हेलमेट लगाए हुए नजर आ रहे हैं। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को पहली बार गर्म खाना भेजा गया।
वॉकी टॉकी पर की गई बात
बता दें कि अंदर फंसे मजदूरों को देखने के लिए एक कैमरे को सुरंग के अंदर भेजा गया, कैमरे की इस फुटेज में फंसे सभी मजदूर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मजदूरों से वॉकी-टॉकी पर बात भी की गई। 41 मजदूर एक हफ्ते से ज्यादा दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम (Rescue Operation) अभी तक उन्हें निकाल नहीं पाई। मलबा ज्यादा होने और ऊपर से मिट्टी धंसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
Also Read: आसमान में दिखी अज्ञात उड़ान वस्तु, वायुसेना ने लिया एक्शन भेजे दो राफेल
इस बीच सोमवार (20 नवंबर) को 6 इंच की नई पाइपलाइन से पहली बार इन मजदूरों तक सॉलिड फूड पहुंचाने में कामयाबी मिली, रेस्क्यू टीम ने इसी पाइप से इन मजदूरों को बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी। इतने दिनों से सही खाना नहीं मिल पाने से वे कमजोर हो चुके हैं। टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के लिए हेमंत नाम के रसोइये ने खिचड़ी बनाई।
क्या बोले बचाव प्रभारी
बचाव अभियान प्रभारी ने कहा कि मजदूरों को पाइप के माध्यम से मोबाइल और चार्जर भी भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें स्टील पाइप के माध्यम से भोजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह निर्माणा सुरंग महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है, जो बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की पहल है।
Also Read: Uttrakashi News: 9 दिन बाद भी फंसे हैं मजदूर, पीएम मोदी ने सीएम धामी को फोन कर क्या कहा?