April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘अच्छा हुआ जो तलाक हो गया, हम किसी के गुलाम नहीं’, अखिलेश यादव को ओपी राजभर ने दिया जवाब

0
UP Politics

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल और राजभर को लताड़ा, पत्र जारी कर कहा- जहां सम्मान मिल जाए वहां चले जाओ

UP Politics : समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को खुली नसीहत देते हुए झटका दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने दोनों नेताओं को पत्र जारी किया है. जिसका जवाब देते हुए अब ओपी राजभर ने कहा, ‘अच्छा हुआ जो तलाक हो गया, हम किसी के गुलाम नहीं.’

आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं- समाजवादी पार्टी

UP Politics : समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए पत्र में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को मेंशन करते हुए लिखा गया कि अगर आपको लगता है कि आपको कहीं और ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

इसी तरह ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को जारी किए पत्र में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा गया कि आप लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आपको कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

स्वीकार है तलाक- ओम प्रकाश राजभर

UP Politics

UP Politics : समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र के कुछ देर पाद ही ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया. राजभर ने कहा कि-

अच्छा हुआ जो पहले ही तलाक हो गया. अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं पर वह किसी के गुलाम नहीं हैं.

राजभर का अगला ठिकाना होगा बीएसपी

UP Politics

UP Politics : इसी के साथ ओम (Omprakash Rajbhar) ने अपने अगले ठिकाने का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा अब बीएसपी होगा उनका अगला ठिकाना तथा वह जल्द ही नई रणनीति का भी ऐलान करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर भी ओपी राजभर ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा-

आजमगढ़ में उन्होंने सपा को कई विकल्प दिए थे. वह अति पिछड़ों और अति दलितों की हिस्सादारी के लिए लड़ते रहे, लेकिन अखिलेश को यह बात अच्छी नहीं लगी.

इसके अलावा राजभर ने सीएम योगी की भी तारीफ की है. बता दें कि ओपी ने यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई चिट्ठी के बाद दी है.

यह भी पढ़े- दीदी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, टीचर भर्ती घोटाले का है मामला, घर से मिले 20 करोड़ रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *