‘अच्छा हुआ जो तलाक हो गया, हम किसी के गुलाम नहीं’, अखिलेश यादव को ओपी राजभर ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी ने शिवपाल और राजभर को लताड़ा, पत्र जारी कर कहा- जहां सम्मान मिल जाए वहां चले जाओ
UP Politics : समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को खुली नसीहत देते हुए झटका दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने दोनों नेताओं को पत्र जारी किया है. जिसका जवाब देते हुए अब ओपी राजभर ने कहा, ‘अच्छा हुआ जो तलाक हो गया, हम किसी के गुलाम नहीं.’
आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं- समाजवादी पार्टी
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 23, 2022
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 23, 2022
UP Politics : समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए पत्र में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को मेंशन करते हुए लिखा गया कि अगर आपको लगता है कि आपको कहीं और ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
इसी तरह ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) को जारी किए पत्र में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा गया कि आप लगातार बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आपको कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
स्वीकार है तलाक- ओम प्रकाश राजभर
UP Politics : समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र के कुछ देर पाद ही ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया. राजभर ने कहा कि-
अच्छा हुआ जो पहले ही तलाक हो गया. अखिलेश यादव चमचों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं पर वह किसी के गुलाम नहीं हैं.
राजभर का अगला ठिकाना होगा बीएसपी
UP Politics : इसी के साथ ओम (Omprakash Rajbhar) ने अपने अगले ठिकाने का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा अब बीएसपी होगा उनका अगला ठिकाना तथा वह जल्द ही नई रणनीति का भी ऐलान करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे पर भी ओपी राजभर ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा-
आजमगढ़ में उन्होंने सपा को कई विकल्प दिए थे. वह अति पिछड़ों और अति दलितों की हिस्सादारी के लिए लड़ते रहे, लेकिन अखिलेश को यह बात अच्छी नहीं लगी.
इसके अलावा राजभर ने सीएम योगी की भी तारीफ की है. बता दें कि ओपी ने यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई चिट्ठी के बाद दी है.