April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी न्यूजीलैंड का कब्जा, 3-0 से किया क्लीन स्वीप

0
NZ vs IRE 3rd T20

NZ vs IRE 3rd T20: वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में भी आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. बेलफ़ास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले (NZ vs IRE 3rd T20) में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 174 रनों का स्कोर खडा किया था. जिसे कीवी टीम ने 1 ओवर शेष रहते ही 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

आयरलैंड ने खड़ा किया शानदार स्कोर

NZ vs IRE 3rd T20

शुरूआती दोनों मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गवां चुकी आयरलैंड आखिरी मुकाबले (NZ vs IRE 3rd T20) में जीत के साथ सीरीज का अंत जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया.

आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. टकर ने 19 गेंदों में 38 और हैरी टेक्टर ने 20 गेंद में 23 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में मार्क एडेर ने 15 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेल टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया.

ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने दिलाई कीवी टीम को जीत

NZ vs IRE 3rd T20

NZ vs IRE 3rd T20: लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हो पायी. फिन एलेन तेजी से रन बनाने के चक्कर में 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो रहे डेन क्लीवर भी 5 रन ही बना पाए. 65 रनों के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (25) भी चलते बने.

लेकिन उसके बाद ग्लेन फिलिप और डेरिल मिशेल ने चौथे विकेट के लिए केवल 53 गेंद में 82 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. और, अंत में जिमी नीशम केवल 6 गेंदों पर 23 रन बना अपनी टीम को 1 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से शानदार जीत दिला दिया. मिशेल 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप ने 44 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने अर्धशतक लगा सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *