April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दीदी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, टीचर भर्ती घोटाले का है मामला, घर से मिले 20 करोड़ रुपए

0
Teacher Recruitment Scam

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में

Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री एवं राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया हैं. बता दें कि उन्हें टीचर भर्ती घोटाले में कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. उनके साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है.

20 करोड़ रुपए कैश हुआ बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ये छापेमारी, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी पर टीचर भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) के आरोप में की हैं. आरोप यह है कि पार्थ चटर्जी जब शिक्षा मंत्री थे तब उनके कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती में घोटाला हुआ था. बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ हैं. अर्पिता के घर ईडी ने जब छापा मारा था तो उन्हें 500 और 2000 के इतने नोट मिले कि 4-5 फीट ऊंचा ढेर लग गया. जिसके बाद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई.

13 ठिकानों पर एक साथ ईडी ने मारा छापा

Teacher Recruitment Scam

गौरतलब है कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई (CBI) ने जब मुकदमा दर्ज कराया तो ईडी ने कार्रवाई की और एक साथ 13 ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने जिन 13 ठिकानों पर छापेमारी (Teacher Recruitment Scam) की है, उसमें मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के अलावा ममता सरकार के पूर्व मंत्री परेश अधिकारी और विधायक मानिक भट्टाचार्य भी शामिल हैं.

पार्थ चटर्जी के कार्यकाल में हुआ था घोटाला

Teacher Recruitment Scam

टीचर भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) के समय, पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे जो अब उद्योग और वाणिज्य मंत्री पद पर काबिज है. बात दें कि सीबीआई दो बार उनसे पूछताछ कर चुकी है. इसके आलावा सीबीआई पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारी से भी पूछताछ कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *