जीत की पटरी पर वापस लौटी इंग्लिश टीम, दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हरा, की सीरीज में बराबरी

ENG vs SA 2nd ODI: भारतीय टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मिली हार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला गवांने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में जबरदस्त वापसी की. मैनेचेस्टर में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मैच (ENG vs SA 2nd ODI) में इंग्लिश टीम ने 118 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच में इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम केवल 83 रनों के स्कोर पर सिमट गयी.
ताश के पत्तों की तरह ढही प्रोटीज टीम
मैच (ENG vs SA 2nd ODI) शुरू होने से पहले हुई काफी बारिश के कारण इस मुकाबले को 29-29 ओवर का खेला गया. इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में ही हथियार डाल दिए. रीस टॉपले और डेविड विली ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष कर्म के 4 बल्लेबाजों को केवल 6 रनों पर पवेलियन पहुंचा दिया.
जनेमान मलान, वेन डर डुसेन और एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके जबकि क्विंटन डिकॉक ने 5 रन बनाए. उसके बाद हेनरिच क्लासेन ने डेविड मिलर और ड्वेन प्रिटोरियस के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश जरुर की. लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका 100 रनों के पार भी नहीं पहुँच पायी और 20.4 ओवर में 83 रनों के कुल योग पर ऑलआउट हो गयी. क्लासेन ने 33 रन बनाए.
इंग्लैंड ने की सीरीज में बराबरी
ENG vs SA 2nd ODI: उससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम का इस मैच में भी पिछले मैचों की तरह ही लगातार विकेट गवांने का सिलसिला जारी रहा. इंग्लैंड को पहला झटका जैसन रॉय (14) के रूप में 22 रनों के कुल योग पर लगा. उसके बाद इंग्लिश टीम ने लगातार विकेट गवांए और 101 रनों पर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके थे. लेकिन उसके बाद लियाम लिविंग्सटोन ने 26 गेंदों पर 38 और सैम करन ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को 200 रनों के पार पहुंचाया. साउथ अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका की हार का सिलसिला लगातार जारी, पहले टी20 मैच में 6 विकेट जीती इंग्लिश टीम