अजिंक्य रहाणे दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, पत्नी राधिका ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी

पिछले कुछ समय तक भारतीय टेस्ट टीम के अहम् सदस्य रह चूके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. हालाँकि अब उनके फैन्स के लिए एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल रहाणे (Ajinkya Rahane) दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी राधिका ने इन्स्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी है. आपको बता दें कि, रहाणे पहले से ही एक बेटी के पिता है.
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अजिंक्य रहाणे
https://www.instagram.com/p/CgUYAptPbDu/?utm_source=ig_web_copy_link
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की पत्नी राधिका ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमे वो अपने पति रहाणे और अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है. इस तस्वीर में उनका ‘बेबी बंप’ साफ़ नजर आ रहा है. साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘अक्टूबर 2018’ .
‘इसका साफ़ मतलब है कि, राधिका अक्टूबर में दूसरी बार माँ बनने जा रही है. ऐसे में तो अब फैंस को बस इंतज़ार है कि, उनके चहेते इस खिलाड़ी के घर में दुबारा किलकारियां कब गूंजेगी. रहाणे और राधिका 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और राधिका ने 2019 में बेटी को जन्म दिया था.
टीम से चल रहे हैं बाहर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म के चलते फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में एतिहासिक सीरीज जीत दिलाई थी. हालाँकि उसके बाद से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई. जिसके बाद उन्हें पिछले साल इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर खेली गयी टेस्ट सीरीज के बाद से टीम से बाहर कर दिया गया है. रहाणे ने भारत के लिए अब तक 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें : वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी न्यूजीलैंड का कब्जा, 3-0 से किया क्लीन स्वीप