April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप 2022 को मिल गया अपना नया मेजबान, भारत नहीं बल्कि इस देश में करवाया जाएगा आयोजन

0
Asia Cup Winners

अगले महीने अगस्त में खेली जाने वाली एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन श्रीलंका में होना था. लेकिन, देश में चल रहे आर्थिक और राजनितिक उथल-पुथल के चलते श्रीलंका ने इसकी मेजबानी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद अब इसका आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया है. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद लोगों के साथ साझा की.

यूएई में खेला जाएगा एशिया कप

Asia Cup 2022

एशिया क्रिकेट परिषद् ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन संयुक्त अरब अरीमात में कराने का फैसला किया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि, यूएई ही एकमात्र ऐसा देश हैं जहां इस समय बारिश नहीं हो रही है. इस साल यह ख़ास टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितम्बर के बीच खेला जाएगा.

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस साल एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में करवाने का फैसला किया गया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2016 से पहले भी इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया था.

श्रीलंका ने मेजबानी करने से किया था इंकार

Asia Cup 2022

श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आयोजन से पीछे हटने के अपने फैसले की जानकारी बुधवार को एशिया क्रिकेट परिषद को दी. उन्होंने देश में चल रहे आर्थिक और राजनितिक उथल-पुथल को इसके पीछे का कारण बताया. आर्थिक संकट की वजह से ही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है.

एसीसी के सूत्रों के अनुसार श्रीलंका ने कहा है कि उसके यहां के हालात बहुत खराब हैं. वह छह टीमों के इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है

यह भी पढ़ें : फॉर्म में वापस आने के लिए जिम्बाब्वे पहुचेंगे विराट कोहली, शतकों का सूखा होगा समाप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *