साउथ अफ्रीका की हार का सिलसिला लगातार जारी, पहले टी20 मैच में 6 विकेट जीती इंग्लिश टीम

ENGW vs SAW: इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का हार का सिलसिला लगातार जारी है. वनडे सीरीज में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में भी 6 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटीयाज टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 111 रन ही बना पायी. जवाब में इंग्लिश टीम ने लक्ष्य को 15 ओवर में ही 4 विकेट खोकर पूरा करते हुए सीरीज (ENGW vs SAW) में 1-0 की बढ़त बना ली.
केवल 2 बल्लेबाज ही छू पायी दहाई का आंकड़ा
ENGW vs SAW: इंग्लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने अपने कप्तान की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई. ब्रंट ने लारा गुडऑल और कप्तान सुने लूस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. उसके बाद एनेके बॉश और लॉरा वोल्वार्ट ने तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश जरुर की .
बॉश के 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद टीम की कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के सामने पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पायी. वो तो भला हो लॉरा वोल्वार्ट का, जिन्होंने एक छोर से संघर्ष करते हुए 55 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीकन टीम को 100 रनों के पार पहुँचाया. वोल्वार्ट और एनेके बॉश के अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकडा भी नहीं छू पायी. इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट ने चार और सोफी एकलेस्टन ने दो विकेट हासिल किये
इंग्लैंड ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त
ENGW vs SAW: छोटे से लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम को भी शुरूआती झटके लगे. ओपनर डेनियल वायट को बिना खाता खोले और ब्रयोनी स्मिथ को 2 रनों के निजी स्कोर पर अयाबोंगा खाका ने पवेलियन की राह दिखा दी. नाताली सीवर भी 13 रन ही बना पायी. लेकिन, पारी की शुरुआत करने आई सोफिया डंकले ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी.
कप्तान हीदर नाइट ने भी उनका बखूबी साथ निभायी और अपनी टीम को एक 6 विकेट से एक आसन जीत दिला दी. डंकले ने 39 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनायी जबकि नाइट 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटी. कैथरीन ब्रंट अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गयी.
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 को मिल गया अपना नया मेजबान, भारत नहीं बल्कि इस देश में करवाया जाएगा आयोजन